रूस ने साल के पहले सप्ताह में यूक्रेन पर सबसे गंभीर हमला किया है जिससे कई शहरों में भारी तबाही हुई है. खेरसॉन और खारकीव जैसे प्रमुख शहरों में कई लोगों की मौत हुई है. पुतिन ने साल 2025 में दावा किया था कि वे अपने मिशन को पूरा किए बिना कोई शांति नहीं करेंगे.