प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच एससीओ बैठक के बाद मुलाकात होनी है. यह मुलाकात पुतिन के होटल रिट्स कार्लटन, तियानजीन में हो रही है. मीटिंग से पहले प्रधानमंत्री मोदी पुतिन की गाड़ी में उनके साथ बैठे, जिसे 'ड्राइविंग डायलॉग' कहा गया. यह अनौपचारिक बातचीत लंबी चली.