नेपाल से लेकर फ्रांस तक लोकतांत्रिक सरकारों के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर आई है. नेपाल में सरकार भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई, जिसके बाद जनता का गुस्सा फूट पड़ा और तोड़फोड़ व आगजनी की गई. प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद नई सरकार को लेकर बैठकों का दौर जारी है. वहीं फ्रांस की राजधानी पैरिस में भी सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों ने सड़कों पर आगजनी की और कई बसों को जला दिया.