नेपाल की सेना और सुशीला कार्की के बीच अंतरिम सरकार गठन को लेकर लगातार बातचीत का दौर चल रहा है. जेएन-जी के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी मुलाकात जारी है. सेना की तरफ से सुशीला कार्की को बातचीत के लिए निमंत्रण दिया गया है. आर्मी के सूत्रों ने बताया है कि यदि उनकी मुलाकात में सहमति बनती है तो आर्मी चीफ सुशीला कार्की को लेकर राष्ट्रपति रामचंद्रन कौडेल के पास जाएंगे.