दुनिया इस वक्त 2-2 युद्ध के बीच फंसी है और भारत लगातार शांति की वकालत कर रहा है. पुतिन हो या फिर जेलेंस्की प्रधानमंत्री मोदी दोनों की आंख में आंख डालकर शांति की वकालत कर रहे हैं. वहीं भारत ने चीन से LAC पर समझौता करके दिखा दिया है कि वो शांति की न सिर्फ बात करता है बल्कि उसे करके भी दिखाता है.