इजरायल ने ईरान के छह मिलिट्री एयरपोर्ट पर 15 फाइटर प्लेन से जोरदार हमला किया है, जिसमें पश्चिमी, पूर्वी और सेंट्रल ईरान के सैन्य ठिकाने निशाने पर रहे और ईरान को बड़े नुकसान की खबर है. इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ने ईरान में "रिजिम चेंज" की बात कही है, जिससे युद्ध के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.