कल रात ईरान समर्थित आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायली सैन्य अड्डे पर करीब 50 से ज्यादा रॉकेट दागे. हिजबुल्लाह ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उसने सैन्य अड्डे को निशाना बनाया है. दूसरी तरफ, इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि उनमें से कई खुले इलाकों में गिरे और कोई हताहत नहीं हुआ. यही नहीं, इजरायल ने लेबनान के भीतर उन इलाकों पर जवाबी हमला भी किया जहां से ये रॉकेट दागे गए थे.