खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हत्या का आरोप भारत पर लगाकर कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने क्या भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को और बढ़ाने का काम किया है? भारत में ऐसा महसूस किया जा रहा है कि कनाडा को ईंट का जवाब पत्थर से देकर पीएम मोदी ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत अब महाशक्ति बन चुका है. उसे दूसरे देशों की आंखों में आंख डालकर बोलना आ गया है. दूसरी ओर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो का नरम पड़़ना भी मोदी सरकार की जीत के रूप में लिया जा रहा है. कनाडा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों का साथ न मिलने को भी भारतीय विदेश नीति की जीत के रूप में लिया जा रहा है. हालत तो यह हो गई है कि कनाडाई पीएम को अपने घर में सुननी पड़ रही है. दूसरी ओर भारत में इसे पीएम मोदी के कुशल कूटनीति के जीत के रूप में लिया जा रहा है.