इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच युद्ध तेज हो गया है. इजरायली वायुसेना ने सेंट्रल बेरूत के तीन इलाकों पर एक के बाद एक दो भीषण हमले किए. यहां निशाना हिज्बुल्लाह का कम्युनिकेशन चीफ वाकिफ सफा था. लेकिन दावा किया जा रहा है कि वाकिफ सफा बच गया. सवाल है कि ये कैसे हुआ?