फ्रांस में हिंसक प्रदर्शनों का दौर जारी है, जहां सरकार की नीतियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा है. राष्ट्रपति मैक्रों की नीतियों से आम जनता त्रस्त है, उन्हें लगता है कि सरकार सही तरीके से काम नहीं कर रही है और उसकी नीतियां फ्रांस का विकास नहीं कर पा रही हैं. देश की अर्थव्यवस्था पर दबाव है, आर्थिक घाटा लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते सख्त कदम उठाए गए हैं.