ईरान पर हुए अमेरिकी हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपात बैठक बुलाई गई है. इस मामले में एक पक्ष का कहना है कि अमेरिका की कार्रवाई ने स्थिरता को बाधित किया है, जबकि "युद्ध पर युद्ध किसी चीज़ का समाधान नहीं है. हॉरमुज जलमार्ग के बंद होने की आशंका से भारत पर तेल की कीमतों में उछाल का असर हो सकता है, क्योंकि भारत अपनी दैनिक तेल खपत का एक बड़ा हिस्सा इसी मार्ग से प्राप्त करता है.