बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक बार फिर पाकिस्तान को हिला देने वाला हमला किया है. संगठन का दावा है कि क्वेटा और कलात में दो अलग-अलग ऑपरेशन में उन्होंने पाकिस्तान के 29 सुरक्षाकर्मियों को मार गिराया है. क्वेटा में IED अटैक के जरिए सेना की बस को उड़ाया गया, वहीं कलात में सेना के वाहन को निशाना बनाया गया.