नाटो के महासचिव मार्क रूटे ने कहा कि वे यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता का स्वागत करते हैं. अमेरिका और यूरोप के नेता यूक्रेन के लिए विशेष बल पर भी समहत हैं. हालांकि, ट्रंप इस बात से इनकार कर चुके हैं कि यूक्रेन को नाटो में शामिल किया जाए. देखें US टॉप 10.