अमेरिका के कुख्यात यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधित दस लाख से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं जिन्हें जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा. अमेरिका के न्याय विभाग और एफबीआई ने इन फाइलों के बारे में जानकारी साझा की है. अमेरिका अंतरराष्ट्रीय राजनीति में विवादों से घिरा हुआ है, खासकर वेनेजुएला के ओआईएल टैंकर को जप्त कराने के बाद रूस और चीन ने संयुक्त राष्ट्र में इसका विरोध किया है. वेनेजुएला के आस-पास अमेरिकी सैन्य गतिविधियां तेज हो गई हैं. देखें अमेरिका से जुड़ी 10 बड़ी खबरें.