हूती विद्रोहियों ने रविवार को यमन के अपने नियंत्रण वाले इलाकों से इजरायल पर ड्रोन अटैक किए. मिस्र की सीमा पर स्थित इजरायली इलाकों में संदिग्ध ड्रोन घुसपैठ की चेतावनी वाले सायरन बजने की रिपोर्ट स्थानीय लोगों ने प्रशासन को दी. आईडीएफ ने यमन से इजरायल को निशाना बनाकर किए गए ड्रोन अटैक की पुष्टि की. आईडीएफ ने कहा कि इजरायली वायु सेना यमन से इजरायल पर दागे गए तीन ड्रोन को मार गिराया, जिनमें से दो को इजरायली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही नष्ट कर दिया गया.
इससे पहले इजरायली रक्षा बलों (IDF) ने यमन की हूती-नियंत्रित राजधानी सना पर 28 अगस्त को हमला किया था, जिसमें हूती सरकार के प्रधानमंत्री अहमद अल राहवी, उनकी कैबिनेट के 9 मंत्री और दो अन्य शीर्ष अधिकारी मारे गए थे. आईडीएफ ने ये हमले हूतियों द्वारा इजरायल पर लगातार किए जा रहे ड्रोन और मिसाइल हमलों के जवाब में किए, जिनमें 22 अगस्त को पहली बार क्लस्टर हथियारों का इस्तेमाल भी शामिल था. आईडीएफ ने 24 अगस्त को, सबसे पहले हूतियों के मिलिट्री और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाया. इन हमलों के चार दिन बाद हूती नेताओं पर हमले किए गए.
यह भी पढ़ें: यमन में इजराइल की भीषण एयर स्ट्राइक, हूती PM समेत कई मंत्री मारे गए
हूती सरकार के राष्ट्रपति महदी अल मशात ने इजरायली हमले में प्रधानमंत्री अहमद अल राहवी और अन्य नेताओं की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए बदला लेने की धमकी दी थी. मशात ने कहा था, 'अतिक्रमणकारी इजरायल में मौजूद सभी कंपनियों को मेरी आखिरी सलाह है कि बहुत देर होने से पहले ही वहां से चले जाएं. अगर निर्दोष यमनी लोगों का खून बहाया गया, तो दुनिया या उसके अधिकांश हिस्से पर राज करने वाले साम्राज्यों के सिंहासन हिल जाएंगे.'
यह भी पढ़ें: इजरायली हमले से बौखलाए हूती विद्रोही... UN के दफ्तरों पर की रेड, 11 लोगों को हिरासत में लिया
उन्होंने यह भी कहा था कि हूती विद्रोही गाजा के साथ अपनी एकजुटता दिखाते हुए इजरायल पर हमले जारी रखेंगे. यमन के ईरान समर्थित सशस्त्र मिलिशिया संगठन हूती ने इजरायली हमने में मारे गए अपने अधिकारियों को सना में सुपुर्द-ए-खाक किया और राष्ट्रपति मशात ने 30 अगस्त को प्रथम उप प्रधानमंत्री मोहम्मद मिफ्ताह को हूती सरकार का कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त किया. 2 और 3 सितंबर को, हूतियों ने इजरायली हमलों के जवाब में उसके कई इलाकों में मिसाइलें और ड्रोन दागे. हूतियों ने उत्तरी लाल सागर में एक कथित इजरायली तेल टैंकर को भी निशाना बनाने का दावा किया.