दक्षिण अफ्रीकी देश स्वाजीलैंड के स्वाजी राजा मस्वाती तृतीय की 14वीं रानी बनने से इनकार करने के बाद 22 साल की एक महिला ने ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है. राजा की पहले से 13 रानियां हैं.
तिनत्सवालो नगोबेनी नाम की इस महिला को उस वक्त ब्रिटेन जाना पड़ा जब उस पर अरबपति राजा की नजर पड़ी. इस स्वाजी राजा को उसकी विलासी जीवनशैली के लिए जाना जाता है.
दरअसल, स्वाजी रीति-रिवाजों के मुताबिक 45 साल के राजा को हर साल अपने लिए नई रानी चुनने का अधिकार है. राजा मस्वाती 27 बच्चों का पिता है. पिछले साल इस राजा की छठी पत्नी यह कहते हुए महल से भाग गई थी कि उसके पति ने उसे सालों तक भावानात्मक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है.
बर्मिंघम में रहने वाली नगोबेनी जब सिर्फ 15 साल की थी, तब राजा ने उसे अपनी चौथी पत्नी के महल में देखा था. जब उसे पता चला कि राजा उससे शादी करना चाहता है तो वह घबरा गई.
नगोबेनी के मुताबिक, 'राजा की पत्नियों को राजमहल में रखा जाता है, जहां चारों ओर सुरक्षाकर्मियों का घेरा होता है. जब तक राजा की इजाजत न हो रानियां कहीं नहीं जा सकती. वे सिर्फ साल में एक बार अमेरिका जा सकती हैं क्योंकि तब राजा उन्हें शॉपिंग करने के लिए एलाउंस देता है.'
पहले नगोबेनी एक निजी बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई कर रही थी, लेकिन जब उसे राजा की नियत के बारे में पता चला उसे अपनी सहज जिंदगी छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा और वह वहां से भागकर ब्रिटेन चली गई.
नागोबेनी का कहना है, 'मेरे पास भागने के अलावा कोई चारा नहीं था. कोई भी राजा का आदेश मानने से इनकार करने की हिम्मत नहीं दिखा सकता.'
नागोबेनी की ब्रिटेन में राजनीतिक शरण की अपील साल 2011 में खारिज कर दी गई थी. पिछले महीने उसे गिरफ्तार कर डीटेंशन सेंटर में भेज दिया गया था. हालांकि बाद में उसे रिहा कर दिया गया.