scorecardresearch
 

4 शादियां, 7 बच्चे, जुर्माना 2.60 करोड़ डॉलर!

चीन की चर्चित फिल्म 'द रेड लैन्टर्न' से अपनी पहचान बनाने वाले फिल्म निर्देशक झांग यिमोऊकी इन दिनों देश में काफी आलोचना हो रही है.

Advertisement
X
Zhang Yimou
Zhang Yimou

चीन की चर्चित फिल्म 'द रेड लैन्टर्न' से अपनी पहचान बनाने वाले फिल्म निर्देशक झांग यिमोऊकी इन दिनों देश में काफी आलोचना हो रही है. झांग पर एक ही बच्चा रखने की नीति का उल्लंघन करने का आरोप है. गौरतलब है कि बीजिंग में एक ही बच्चा रखने की नीति जैसा नियम है, जिसके तहत एक पिता के सिर्फ एक ही बच्चा हो सकता है, लेकिन झांग ने अब तक चार शादियां की हैं, जिनसे उनके सात बच्चे हैं.

समाचार एजेंसी ईएफई के मुताबिक चीन के दैनिक समाचार पत्र 'द साउथ चीन मार्निग' ने गुरुवार को झांग पर लगे आरोपों की पुष्टि करते हुए बताया कि 61 वर्षीय झांग अगर दोषी पाए गए, तो उन पर करीब 2.60 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा का जुर्माना लग सकता है. इसके अलावा एक अन्य दैनिक सांध्य समाचार पत्र 'चोंगकिंग इवनिंग न्यूज' ने भी इस खबर की पुष्टि की है.

समाचार पत्र ने बताया कि वर्ष 2011 में अभिनेत्री चेन टिंग से हुई झांग की शादी से उनके पास तीन बच्चे हैं. इसके अलावा झांग को पूर्व पत्नी जियाओ हुआ से एक और अन्य दो पूर्व पत्नियों से तीन बच्चे हो चुके हैं. झांग की अन्य दो पूर्व पत्नियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

चीन की सोशल नेटवर्किं ग साइट्स पर इस खबर के फैलते ही झांग की जमकर आलोचना हो रही है.

Advertisement

कई ऑन लाइन टिप्पणीकारों ने कहा है कि पूर्व में भी ऐसे मामलों का खुलासा हुआ है, जिनमें मशहूर हस्तियां, राजनेता और करोड़पति शामिल थे, लेकिन एक बच्चे की नीति वाला कानून सिर्फ मध्यम और निम्न वर्गीय लोगों पर ही लागू होता है.

80 और 90 के दशक में यूरोप में अपनी सामाजिक समीक्षा वाली फिल्मों के लिए पुरस्कार जीत चुके झांग इसी वर्ष चीन के प्रमुख व्यवसायिक निर्देशक बने हैं. झांग पर वर्ष 2008 में सम्पन्न हुए बीजिंग ओलंपिक के शुभारंभ और समापन समारोह का कार्यभार भी सौंपा गया था.

70 के दशक में चीन की बढ़ती आबादी पर नियंत्रण करने के लिए एक बच्चा रखने की नीति बनाई गई थी. सरकारी आंकडों के मुताबिक इस नीति के चलते 1980 से अब तक करीब 630,000 की जनसांख्यिकी वृद्धि को कम किया गया है.

Advertisement
Advertisement