अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Vice President Kamala Harris) कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कमला हैरिस के पॉजिटिव होने की जानकारी अमेरिकी मीडिया से हवाले से आई है. कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कमला हैरिस ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. कमला हैरिस में कोरोना के गंभीर लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. हालांकि अब तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यलाय व्हाइट हाउस की ओर से जारी किए बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल ही में कमला हैरिस के संपर्क में नहीं आए थे, इसीलिए वो कोरोना से सुरक्षित हैं. हालांकि अब एहतियात बरती जा रही है.
व्हाइट हाउस ने पिछले कुछ दिनों में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जिन भी लोगों से मिली हैं उन सभी को टेस्ट कराने की सलाह दी है.