Ukrainian President Volodymyr Zelensky and US President Donald Trump participate in a meeting in the Oval Office of the White House in Washington Trump-Zelenskyy meet LIVE Updates: व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में चल रही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में रूस और यूक्रेन के बीच करीब चार वर्षों से चल रहे युद्ध को समाप्त करने पर व्यापक चर्चा हुई.
बैठक के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने पुतिन को फोन किया. इस दौरान रूस और यूक्रेन के बीच द्विपक्षीय बैठक पर सहमति बनी है और इस बैठक के लिए व्यवस्था की जा रही है. हालांकि, अभी इस बैठक के लिए जगह तय नहीं हुई है. ट्रंप ने कहा कि द्विपक्षीय वार्ता के बाद रूस, यूक्रेन और अमेरिकी के बीच त्रिपक्षीय वार्ता होगी.
वहीं, बैठक के बाद जेलेंस्की ने पुतिन के साथ प्रस्तावित बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें बिना शर्त मिलना चाहिए है और युद्ध समाप्ति के रास्ते के बारे में सोचना चाहिए. इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं.
व्हाइट हाउस के बात यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने सहयोगियों से यूक्रेन की सुरक्षा की गारंटियों को 10 दिनों के अंदर औपचारिक रूप देने की मांग की है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पुतिन के साथ बिना शर्त बैठक की वकालत की है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हमें बिना शर्त मिलना चाहिए और युद्ध समाप्ति के रास्ते के बारे में सोचना चाहिए. जेलेंस्की ने कहा कि रूस ने यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय बैठक और उसके बाद त्रिपक्षीय बैठक का प्रस्ताव रखा है.
जेलेंस्की ने ये भी कहा कि उन्हें प्रस्तावित द्विपक्षीय बैठक के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं है. पर वह इस बैठक पर शर्तें नहीं लगाना चाहते, क्योंकि पुतिन अपनी शर्तें मानेंगे. उन्होंने कहा कि वह अगली त्रिपक्षीय बैठक में भाग लेंगे, ये इस बात पर निर्भर करेगा कि पहली बैठक कैसी रहती है.
इससे पहले व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी बैठक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने कहा कि वह पुतिन के साथ किसी भी प्रारूप की बैठक के लिए तैयार हैं.
व्हाइट हाउस में जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से हाईलेवल मीटिंग के बाद ट्रंप ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने पुतिन को फोन किया और रूस-यूक्रेन के नेताओं के बीच एक बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी हैं. हालांकि, अभी इस बैठक के लिए जगह तय नहीं हुई है.
व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में चल रही डोनाल्ड ट्रंप, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं की बैठक खत्म हो गई है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ये जानकारी व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से दी है. एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के बीच ईस्ट रूम बैठक खत्म हो गई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से ओवल ऑफिस में मुलाकात की है, जहां दोनों नेताओं ने प्रेस के सामने एक-दूसरे की जमकर तारीफ की और यूक्रेन में रूस के युद्ध को रोकने की प्रतिबद्धता दोहराई. इसके बाद ट्रंप, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ एक क्लोज डोर मीटिंग में भाग लेने चले गए. इसी बीच जानकारी आ रही है कि ट्रंप ने इस क्लोज डोर मीटिंग को रोककर रूसी राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की है.
जर्मन समाचार पत्र BILD की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय नेताओं और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक को बीच में रोककर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फोन किया है. हालांकि, फोन पर बातचीत के बाद ट्रंप ने वार्ता को फिर से शुरू कर दिया.
ब्रिटिश पीएम कीएर स्टार्मर ने कहा कि सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बैठक यूक्रेन और यूरोप की सुरक्षा के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित हो सकती है.
स्टार्मर ने व्हाइट हाउस में ट्रंप और यूरोपीय नेताओं की बैठक के दौरान कहा कि मुझे लगता है कि हम आज एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा सकते हैं. ब्रिटिश नेता ने कहा कि ट्रंप द्वारा आर्टिकल-5 स्टाइल की सुरक्षा गारंटी का संकेत इच्छुक गठबंधन के काम से मिलता है.
उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की बात आती है तो गठबंधन हर संभव कदम रखने के लिए तैयार है.
नाटो आर्टिकल 5 क्या है?
ये गठबंधन की संधि का "सामूहिक रक्षा" वाला हिस्सा है, जो यह निर्धारित करता है कि किसी एक पर हमला सभी सहयोगियों पर हमला माना जाएगा और सदस्य आपसी कार्रवाई करेंगे.
फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब ने यूक्रेन में रूस के युद्ध को सुलझाने के लिए बातचीत में हुई प्रगति के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की.
उन्होंने आज कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले दो हफ़्तों में इस युद्ध को खत्म करने में हमने पिछले साढ़े तीन सालों की तुलना में कहीं ज़्यादा प्रगति की है.' उन्होंने यूक्रेन की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा के लिए नेताओं के एकत्र होने के प्रतीकात्मक स्वरूप की ओर इशारा किया.
स्टब ने कहा कि उनका देश, फ़िनलैंड, रूस के साथ 800 मील से ज़्यादा लंबी सीमा साझा करता है. उन्होंने दोनों देशों के साझा इतिहास की भी सराहना की. फ़िनलैंड 1809 से 1917 तक रूसी साम्राज्य का एक स्वायत्त अंग था. हालांकि, फिनलैंड अप्रैल 2023 में उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन (NATO) में शामिल हो गया.
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पुतिन और ज़ेलेंस्की के साथ त्रिपक्षीय बैठक के प्रस्ताव के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने महाद्वीप की व्यापक सुरक्षा गारंटी का हवाला देते हुए इसमें एक यूरोपीय नेता को शामिल करने का प्रस्ताव रखा.
व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनकी बातचीत बहुत अच्छी रही. उन्होंने कहा कि यूरोपीय नेताओं के साथ व्यापक बैठकस से पहले उन्होंने बहुत संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की
डोनाल्ड ट्रंप, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के बीच ओवल ऑफिस में बंद कमरे में बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर चर्चा होगी.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात के बाद यूरोपीय नेताओं के साथ तस्वीर खिंचवाई. इस दौरान ट्रंप बीच में खड़े थे और उनके दोनों ओर जेलेंस्की-फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों थे. इसके बाद वह एक बहुपक्षीय बैठक के लिए ईस्ट रूम में चले गए.

एक पत्रकार ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर ज़ेलेंस्की से पूछा कि वह अमेरिका से क्या सुरक्षा गारंटी चाहते हैं, जिस पर उन्होंने जवाब दिया, 'सब कुछ, और कहा कि यूक्रेनी सेना को मज़बूत करने के लिए ट्रेनिंग मिशन और इंटेलिजेंस साझा करना ज़रूरी है, यह पूछे जाने पर कि क्या NATO-स्टाइल की सिक्योरिटी के तहत अमेरिकी सैनिकों को तैनात किया जा सकता है, राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इसकी जानकारी बाद में सामने आ सकती है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के बीच मुलाकात के दौरान, एक पत्रकार ने ज़ेलेंस्की के पहनावे की तारीफ़ की, जिस पर ट्रंप ने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैंने भी यही कहा था.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "मैं इस बैठक के बाद पुतिन को फ़ोन करूंगा. हो सकता है कि हमारे बीच त्रिपक्षीय वार्ता हो या न हो और फिर लड़ाई जारी रहे. मुझे लगता है कि हमारे पास इसे (जंग) खत्म करने का अच्छा मौका है. इस बैठक के खत्म होने के बाद वह मेरे फ़ोन का इंतज़ार कर रहे हैं."
यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी के बारे में पूछे जाने पर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 'काफी मदद' मिलेगी और अमेरिका इसमें शामिल होगा. उन्होंने यूक्रेन को यूरोप की "रक्षा की पहली पंक्ति" बताया.
यह पूछे जाने पर कि क्या यूक्रेन के लिए अमेरिकी सुरक्षा गारंटी में अमेरिकी सैनिकों को शामिल किया जा सकता है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस पर बाद में चर्चा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि वह सात देशों के नेताओं से मिल रहे हैं और व्यापक भागीदारी से काफी मदद मिलेगी. ट्रंप ने आगे कहा, "हम आपको आज बाद में इसकी जानकारी देंगे. हम महान देशों के सात महान नेताओं से भी मिल रहे हैं, और हम इस बारे में बात करेंगे. वे सभी इसमें शामिल होंगे, लेकिन इसमें काफी, काफी मदद मिलेगी."
यूक्रेन युद्ध पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'लोग मारे जा रहे हैं और हम इसे रोकना चाहते हैं. मैं राष्ट्रपति जेलेंस्की को जानता हूं, मैं खुद को जानता हूं, और मेरा मानना है कि व्लादिमीर पुतिन इसे समाप्त होते देखना चाहते हैं. हम यूक्रेन के साथ काम करने जा रहे हैं, हम सभी के साथ काम करने जा रहे हैं, और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि शांति स्थापित होती है, तो लंबे समय तक बनी रहे. हम दो साल की शांति के बारे में बात नहीं कर रहे हैं.'
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का हमारे साथ होना सम्मान की बात है... मुझे लगता है कि प्रगति हो रही है... जैसा कि आप जानते हैं, कुछ समय पहले ही रूस के राष्ट्रपति के साथ हमारी अच्छी बैठक हुई थी और मुझे लगता है कि इस बात की संभावना है कि इससे कुछ नतीजा निकल सकता है.'
रूस-यूक्रेन के बीच युद्धविराम के मुद्दे को लेकर अपनी बैठक से पहले जेलेंस्की और ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा मैं यह नहीं कहूंगा कि यह रास्ते का अंत है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम त्रिपक्षीय (रूस, यूक्रेन, अमेरिका) बैठक करेंगे. मुझे लगता है कि प्रगति हो रही है0 संभावना है कि पुतिन की बैठक से कुछ नतीजा निकल सकता है. जेलेंस्की का हमारे साथ होना सम्मान की बात है. जेलेंस्की ने ट्रंप के प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद जताया.
यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. फ्रांस, इटली, ब्रिटेन समेत कई यूरोपीय देशों के नेता भी इस बैठक में शामिल होने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे हैं. यह मुलाकात पिछले हफ्ते अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद हो रही है, जिसका एजेंडा यूक्रेन और रूसी के बीच चल रहे युद्ध को समाप्त करना है.
#WATCH | Washington, DC | Ukrainian President Volodymyr Zelenskyy arrives at the White House to meet US President Donald Trump. A short while ago, European leaders too arrived here.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
This comes after the US President's meeting with Russian President Vladimir Putin in Alaska last… pic.twitter.com/Gp3G4LbdJd

रूस ने कहा कि वह यूक्रेन में नाटो सैनिकों की तैनाती को संघर्ष का व्यावहारिक समाधान नहीं मानता है. रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले पर ब्रिटेन के हालिया बयान उकसाने वाले थे. रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में रूसी विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा, 'ऐसे समय में जब यूक्रेन के आसपास के संघर्ष के व्यापक, निष्पक्ष और स्थायी समाधान के लिए, जिसमें इसके मूल कारणों का समाधान भी शामिल है, वास्तविक प्रयास हो रहे हैं, लंदन से ऐसे बयान आ रहे हैं जो न केवल मास्को और वाशिंगटन के प्रयासों का खंडन करते हैं, बल्कि उन्हें कमजोर करने के उद्देश्य से भी प्रतीत लगते हैं.'
ट्रंप के साथ अपनी बैठक से कुछ मिनट पहले, जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि यूक्रेन की प्राथमिकता देश और यूरोप दोनों के लिए विश्वसनीय और स्थायी शांति सुनिश्चित करना है.
Our main goal is a reliable and lasting peace for Ukraine and for the whole of Europe. And it is important that the momentum of all our meetings lead to precisely this result. We understand that we shouldn't expect Putin to voluntarily abandon aggression and new attempts at… pic.twitter.com/lSlBPJNKZo
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) August 18, 2025
यूरोपियन कमीशन की प्रेसिडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोदिमीर जेलेंस्की से मिलने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचीं.
#WATCH | Washington, DC | President of the European Commission, Ursula von der Leyen, arrives at the White House to meet US President Donald Trump.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
(Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/UDnZxTV9y9
नाटो महासचिव मार्क रूटे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से मिलने के लिए व्हाइट हाउस पहुंचे.
#WATCH | Washington, DC | NATO Secretary General, Mark Rutte, arrives at the White House to meet US President Donald Trump.
— ANI (@ANI) August 18, 2025
(Video Source: Unrestricted Pool via Reuters) pic.twitter.com/usbq6oR6sL