scorecardresearch
 

ट्रंप के निशाने पर वोटिंग मशीन, डाक मतपत्रों पर भी लगाएंगे रोक! कर दी ये बड़ी घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वोटिंग मशीनों को गलत और गंभीर रूप से विवादास्पद बताया है. उन्होंने डाक से होने वाले मतदान पर भी शंका जाहिर की है और कहा है कि वो इस तरह की वोटिंग को खत्म करने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे.

Advertisement
X
ट्रंप ने वोटिंग मशीन और डाक से मतपत्र भेजकर वोटिंग के विरोध में आंदोलन की घोषणा की है (Photo: Reuters)
ट्रंप ने वोटिंग मशीन और डाक से मतपत्र भेजकर वोटिंग के विरोध में आंदोलन की घोषणा की है (Photo: Reuters)

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि वो डाक और वोटिंग मशीनों से होने वाले मतदान को खत्म करने के लिए एक आंदोलन की शुरुआत करेंगे. उन्होंने वोटिंग मशीनों को गलत और गंभीर रूप से विवादास्पद बताते हुए कहा कि वोटिंग मशीनों और डाक पत्रों के जरिए किए जाने वाले वोटिंग से छुटकारा पाने के लिए 2026 के मध्यावधि चुनावों से पहले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे.

ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक संदेश में इसकी घोषणा करते हुए लिखा है, 'मैं डाक के जरिए भेजे जाने वाले मतपत्रों से छुटकारा पाने के लिए एक आंदोलन चलाने जा रहा हूं. जब हम इस दिशा में काम कर ही रहे हैं, तो गलत, बहुत महंगी और गंभीर रूप से विवादास्पद वोटिंग मशीनों से भी छुटकारा पाने जा रहा हूं. इस मशीन की लागत वॉटरमार्क पेपर से दस गुना ज्यादा है. वॉटरमार्क पेपर वोटिंग मशीन से बहुत तेज है जिसके नतीजे सबसे सटीक होते है और इसमें संदेह नहीं रह जाता कि कौन जीता और कौन हारा.'

ट्रंप ने वॉटरमार्क पेपर की वकालत करते हुए कहा कि चुनावों में तेज और अधिक विश्वसनीय परिणामों के लिए केवल वॉटरमार्क पेपर का ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए.

चुनावों में 'ईमानदारी' को वापस लाने के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे ट्रंप

चुनावों के दौरान डेमोक्रेट्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने कहा कि वो चुनावी प्रक्रिया में सत्यनिष्ठा और ईमानदारी को वापस लाने के लिए पूरी ताकत से लड़ेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'अब हम दुनिया के एकमात्र देश हैं जो मेल-इन वोटिंग का इस्तेमाल करते हैं. अन्य सभी देशों ने बड़े पैमाने पर मतदान धोखाधड़ी के कारण इसे छोड़ दिया था. हम इसकी शुरुआत एक कार्यकारी आदेश पर साइन करके करेंगे जो कि 2026 के मध्यावधि चुनावों से पहले किया जाएगा. डेमोक्रेट्स इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं क्योंकि वो इसके जरिए धोखाधड़ी करते आए हैं.'

ट्रंप ने इस घोषणा से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात में भी डाक से भेजे गए मतपत्रों की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने अपने रूसी समकक्ष से कहा था कि वो उनसे सहमत हैं कि मतदाताओं को डाक से मतपत्र भेजने की इजाजत देने से चुनाव की निष्पक्षता खतरे में पड़ जाती है.

ट्रंप ने अपने संदेश में कहा है, 'याद रखें कि राज्य केंद्र सरकार के लिए वोटों की गिनती में सिर्फ एक 'एजेंट' हैं. उन्हें वही करना होगा जो केंद्र सरकार उन्हें हमारे देश की भलाई के लिए करने को कहती है. डेमोक्रेट्स जो अपनी कट्टरपंथी वामपंथी नीतियों जैसे खुली सीमाएं, महिलाओं के खेलों में पुरुषों का खेलना, ट्रांसजेंडर और सभी के लिए जागरूक होना जैसी नीतियों के लिए जाने जाते हैं, अगर वो डाक मतपत्रों से घोटाले न करें तो पूरी तरह से अयोग्य करार दिए जाएंगे.'

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि डेमोक्रेट्स जानते हैं कि डाक से भेजे गए मतपत्रों से चुनाव कभी भी निष्पक्ष नहीं हो सकते.

उन्होंने आगे कहा, 'मैं और रिपब्लिकन पार्टी, हमारे चुनावों में ईमानदारी और निष्ठा वापस लाने के लिए जी-जान से लड़ेंगे. डाक मतपत्रों से होने वाली धोखाधड़ी, वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल, जो पूरी तरह से एक आपदा है, अब समाप्त होनी चाहिए!!! याद रखें, निष्पक्ष और ईमानदार चुनावों और मजबूत और शक्तिशाली सीमाओं के बिना, आपके पास देश का नामोनिशान भी नहीं होगा.'

डाक से मतदान को लेकर पुतिन ने ट्रंप से क्या कहा था?

इससे पहले, फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने पुतिन को एक 'स्मार्ट आदमी' कहा था और दावा किया था कि उन्होंने पुतिन से कहा था कि कोई भी देश डाक से भेजे गए मतपत्रों का इस्तेमाल नहीं करता है.

15 अगस्त को अलास्का में पुतिन से लगभग तीन घंटे की बैठक के बाद फॉक्स न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने कहा था, 'व्लादिमीर पुतिन जो कि स्मार्ट इंसान हैं, उन्होंने कहा था कि डाक से मतदान के जरिए ईमानदार चुनाव नहीं हो सकते. उन्होंने कहा कि दुनिया में अब ऐसा कोई देश नहीं है जो इसका इस्तेमाल करता हो.'

ट्रंप ने खुद पिछले कुछ चुनावों में डाक से वोटिंग की है और 2024 में अपने समर्थकों से भी ऐसा करने को कहा था.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement