scorecardresearch
 

पाक में आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाहें अहम चुनौतीः अमेरिकी सांसद

अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के कबायली इलाकों में आतंकियों की पनाहगाहें और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने में इस्लामाबाद की अनिच्छा क्षेत्र में अमेरिका के लिए अहम चुनौती है.

Advertisement
X
रॉबर्ट मेनेंडेज
रॉबर्ट मेनेंडेज

अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के कबायली इलाकों में आतंकियों की पनाहगाहें और हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई करने में इस्लामाबाद की अनिच्छा क्षेत्र में अमेरिका के लिए अहम चुनौती है.

सीनेट की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष सीनेटर रॉबर्ट मेनेंडेज ने कहा, ‘अपनी कई बैठकों में मैंने हक्कानी का मुद्दा उठाया. हमने पाकिस्तान में आतंकवादियों की पनाहगाहों और उनसे निपटने के बारे में चर्चा की. पाकिस्तान की सोच में रणनीतिक बदलाव न होना और हक्कानी जैसे संगठनों से निपटना वास्तव में अहम चुनौती है.’

मेनेंडेज ने हाल ही में सीनेट की शक्तिशाली विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष के तौर पर जॉन केरी का स्थान लिया है और इस हैसियत से वह अफगानिस्तान तथा पाकिस्तान की अपनी पहली यात्रा के बाद वापस लौटे हैं.

पाकिस्तान में मेनेंडेज ने वहां के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार और सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के साथ बैठकें की. मेनेंडेज ने कहा, ‘अफगान और पाकिस्तानी नहीं चाहते कि हम कब्जा करने वाले के तौर पर मौजूद रहें जिसकी हमारी कोई मंशा या इच्छा नहीं है. लेकिन साथ ही वे यह भी नहीं चाहते कि हम उन्हें छोड़े.’

Advertisement

इस बीच एक अन्य अमेरिकी सीनेटर ने पाकिस्तान को अमेरिकी सहायता में कटौती करने के किसी भी कदम का विरोध किया है और कहा है कि इससे इस्लामाबाद वाशिंगटन से और अलग होगा.

Advertisement
Advertisement