scorecardresearch
 

सेहत व जिंदगी के लिए शावेज की जंग जारी

कैंसर का इलाज करा रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की सेहत और जिंदगी के लिए जंग जारी है. यह जानकारी वेनेजुएला के उप राष्ट्रपति निकलोस मडुरो ने गुरुवार को दी.

Advertisement
X
ह्यूगो शावेज
ह्यूगो शावेज

कैंसर का इलाज करा रहे वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की सेहत और जिंदगी के लिए जंग जारी है. यह जानकारी वेनेजुएला के उप राष्ट्रपति निकलोस मडुरो ने गुरुवार को दी.

58 वर्षीय शावेज 2011 से कैंसर से पीड़ित हैं. उन्हें छह वर्ष के अगले कार्यकाल के लिए अक्टूबर 2012 में दोबारा राष्ट्रपति चुना गया है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मडुरो ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान कहा कि शावेज की खराब सेहत की वजह जनता के लिए बिना आराम किए अथक काम करना है.

वेनेजुएला प्रशासन के मुताबिक शावेज स्वदेश वापस आने के 11 दिन बाद भी सैन्य अस्पताल में भर्ती हैं, लेकिन मडुरो ने उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement