scorecardresearch
 

सरबजीत के वकील को तालिबान ने दी मारने की धमकी

पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत सिंह के वकील ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें भारतीय नागरिक का मामला देखने पर तालिबान से मौत की धमकी मिली है. सरबजीत को पाकिस्तानी अदालत मौत की सजा सुना चुकी है.

Advertisement
X
अवैस शेख
अवैस शेख

पाकिस्तानी जेल में बंद सरबजीत सिंह के वकील ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें भारतीय नागरिक का मामला देखने पर तालिबान से मौत की धमकी मिली है. सरबजीत को पाकिस्तानी अदालत मौत की सजा सुना चुकी है.

सरबजीत के वकील अवैस शेख ने कहा कि प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के एक अज्ञात कार्यकर्ता ने पत्र लिखकर उनकी पत्नी को चेतावनी दी है कि वह अपने पति को सरबजीत का मामला देखने से मना करे.

शेख के अनुसार पत्र में लिखा है, ‘मैं तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से जुड़ा हूं और मैं फैसलाबाद जिले का निवासी हूं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपके पति सरबजीत के मामले की वकालत कर रहे हैं जो बम धमाके में मेरे पूरे परिवार की मौत के लिए जिम्मेदार है.’

पत्र में लिखा गया है, ‘आपके पति सरबजीत सिंह के बारे में संवाददाता सम्मेलन कर रहे हैं. यदि ऐसा होता है तो यह आपको पति के लिए अंतिम दिन होगा और आपके परिवार के हरेक सदस्य को मार दिया जाएगा. आप कल सुबह अपने बच्चों के बस शव देखेंगीं.’

Advertisement

सरबजीत को 1990 के उस बम हमले के लिए दोषी ठहराया गया है जिसमें 14 लोग मारे गए थे, हालांकि सरबजीत के परिवार का कहना है कि वह गलत पहचान का शिकार है.

Advertisement
Advertisement