scorecardresearch
 

भीड़ पर स्मॉक बम फेंके, फिर चाकू से ताबड़तोड़ वार... सनकी के हमले से दहला ताइवान

कहा जा रहा है कि हमलावर के पास स्मोक ग्रेनेड के अलावा पेट्रोल बम जैसे कई अन्य चीजें भी थीं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो देखकर पता चलता है कि उसने भीड़ की तरफ जानबूझकर स्मोक बम फेंके.

Advertisement
X
ताइवान में सनकी हमलावर ने भीड़ पर किया हमला (Photo: PTI)
ताइवान में सनकी हमलावर ने भीड़ पर किया हमला (Photo: PTI)

ताइवान की राजधानी ताइपे में चाकू से किए गए हमले का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए.

यह घटना ताइपे के भीड़भाड़ वाली जगह पर मेट्रो स्टेशन के पास की है. हमलावर ने पहले स्मोक ग्रेनेड से हमला किया. इसके बाद लोगों पर चाकू से हमला किया. इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हमलावर को बीच सड़क पर बैग से एक-एक कर कई ग्रेनेड निकालकर हमला करते हुए देखा जा सकता है. 

पुलिस द्वारा पीछा किए जाने के दौरान हमलावर भी मारा गया. बताया जा रहा है कि हमलावर ने ताइपे के मुख्य रेलवे स्टेशन पर स्मोक बम छोड़े और फिर एक भीड़भाड़ वाले इलाके के नजदीकी मेट्रो स्टेशन की ओर भागा, जहां रास्ते में उसने लोगों पर हमला कर दिया. इससे लोगों में दहशत फैल गई. 

ताइवान के प्रधानमंत्री चो जुंग ताई ने कहा कि हमलावर ने पहले ताइपे के मेन ट्रेन स्टेशन पर स्मोक बम फेंके. इसके बाद वह पास के सबवे स्टेशन की ओऱ भागा, जहां उसने रास्ते में जो भी आया, उस पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि हम हमलावर के बैकग्राउंड की जांच करेंगे और यह समझने की कोशिश करेंगे कि उसने यह हमला क्यों किया. अभी हमलावर का लास्ट नाम ही पता चल पाया है, जो चांग है.

बता दें कि घायलों को अस्पताल भेजा गया है. उनका इलाज जारी है. इसके साथ ही ताइपे मेट्रो स्टेशन, रेलवे और एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि हमलावर का क्रिमिनल रिकॉर्ड है. 

उसके खिलाफ कई वॉरंट जारी हो चुके हैं. उसके घर की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. मालूम हो कि ताइान में इस तरह के हिंसक अपराध बेमुश्किल ही देखने को मिलते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement