scorecardresearch
 

लंदन के US दूतावास में संदिग्ध पैकेज मिलने से हड़कंप, एंबेसी ने ट्वीट कर दिया अपडेट

लंदन में अमेरिकी दूतावास में एक 'संदिग्ध पैकेज' मिलने से स्टाफ में हड़कंप मच गया. दूतावास के बाहर सशस्त्र पुलिसबल मौजूद रही. एंबेसी के अंदर लोगों ने तस्वीरें शेयर कीं. इनमें साफ देखा जा सकता है कि वहां काम कर रहे लोगो फर्श पर झुके हुए और दीवारों के पीछे बैठे हुए थे. अब हालात सामान्य हो चुके हैं.

Advertisement
X
लंदन की US एंबेंसी में मचा हड़कंप
लंदन की US एंबेंसी में मचा हड़कंप

लंदन में अमेरिकी दूतावास में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया था. इसके बाद वहां के सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला गया और 'खिड़कियों से दूर' रहने के लिए कहा गया. बता दें कि लंदन में अमेरिकी दूतावास में एक 'संदिग्ध पैकेज' मिला था. जिसकी वजह से जगह को लॉक किए जाने की खबर मिली. दूतावास के बाहर सशस्त्र पुलिस भी मौजूद रही. हालांकि इस घटना के बारे में US एंबेसी की ओर से कहा गया कि अब हालात सामान्य हो चुके हैं.

डेली मेल ने इस घटना की जानकारी दी कि एंबेसी में संदिग्ध पैकेट मिलने से हड़कंप मच गया. एंबेसी के अंदर लोगों ने तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें साफ देखा जा सकता है कि वहां काम कर रहे लोगो फर्श पर झुके हुए और दीवारों के पीछे बैठे हुए दिखाई दिए. साथ ही घटनास्थल पर पुलिसबल भी मौजूद रही.

खोजी कुत्ते कर रहे गश्त

डेली मेल ऑनलाइन को एक चश्मदीद शख्स ने बताया था कि वो दूतावास के नजदीक ही रहता है और अपनी खिड़की से दूतावास की बिल्डिंग को देख सकता है. उसने आगे बताया कि सशस्त्र पुलिस और खोजी कुत्ते इलाके में गश्त कर रहे हैं.

दमकल की गाड़ियां भी रहीं मौजूद

सोशल मीडिया यूजर्स ने हड़कंप के वक्त कहा था कि बहुत सारे सशस्त्र पुलिसकर्मी इलाके में मौजूद हैं और लोग चिल्ला रहे हैं. हालांकि सुरक्षा खतरे को किस वजह से ट्रिगर किया गया यह अभी तक स्पष्ट नहीं है. घटनास्थल की तस्वीरों में दूतावास के आसपास के इलाके में दमकल की कम से कम दो गाड़ियां और पुलिस की गाड़ियां दिखाई दीं.

Advertisement

गौरतलब है कि इस खबर के बारे में जब मेट्रोपॉलिटन पुलिस से बात की गई तो उन्होंने कहा, इस घटना की जानकारी मिली है.

ट्वीट पर बताया अब हालात हुए सामान्य

UK में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अब स्थिति सामान्य हो गई है. UK स्थित अमेरिकी दूतावास अब सामान्य व्यापार संचालन पर वापस आ गया है. स्थानीय अधिकारियों ने जांच की और दूतावास के बाहर एक संदिग्ध पैकेज को हटा दिया है. ट्वीट में त्वरित कार्रवाई के लिए मेट्रोपॉलिटन पुलिस को धन्यवाद भी कहा गया है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement