पाकिस्तान ने विदेश में भारत के खिलाफ नापाक साजिश रची है. पाकिस्तानी प्रदर्शनकारियों के एक गुट ने गणतंत्र दिवस पर लंदन स्थित भारतीय दूतावास के सामने भारतीय संविधान की प्रतियों को जलाने की साजिश रची है. इस मसले को भारत ने ब्रिटिश प्रशासन के समक्ष उठाया है. इसको लेकर लंदन में भारतीय हाई कमिश्नर रुचि घनश्याम ने ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल से मुलाकात की है और चिंता जताई है.
लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट में कहा गया, 'हाई कमिश्नर रुचि घनश्याम ने ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल से मुलाकात की और भारत-ब्रिटेन के रिश्तों को बढ़ाने के मुद्दे पर चर्चा की. इस दौरान रुचि घनश्याम ने भारतीय दूतावास पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर विरोध प्रदर्शन करने की साजिश पर चिंता जताई. उन्होंने ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल को सुरक्षा चिंताओं से भी अवगत कराया.'
इसके अलावा भारतीय समुदाय के सदस्य भी ब्रिटिश प्रशासन को खत लिखकर प्रदर्शन में बैन लगाने की मांग कर रहे हैं. ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत ने बताया, 'हम लंदन के मेयर, पुलिस कमिश्नर और गृह मंत्रालय को खत लिख रहे हैं. हम इस मसले को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने की भी तैयारी कर रहे हैं.'
इसे भी पढ़ें: लंदन में भी नागरिकता कानून का विरोध, भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन
वहीं, भारतीय दूतावास के बाहर पाकिस्तानी गुट विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है. गणतंत्र दिवस पर लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए लोगों को जुटाने की कोशिश की जा रही है.
इस प्रदर्शन में शामिल संगठन तहरीक-ए-कश्मीर यूके की अध्यक्ष फाहिम कयानी का कहना है कि तहरीक-ए-कश्मीर यूके और इसी तरह के संगठन मिलकर भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे. साथ ही भारतीय संविधान की प्रतियां जलाई जाएंगी.
इसे भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन अधिनियम पर लंदन तक विरोध प्रदर्शन
कयानी का कहना है कि कुछ खालिस्तान समर्थक संगठन भी प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं. इससे पहले पिछले महीने भी नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था.