scorecardresearch
 

भारत को जल्द MFN का दर्जा दे सकता है पाक: अमेरिकी राजनयिक

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक का कहना है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश भारत के साथ आर्थिक रिश्तों को बढ़ाना चाहता है.

Advertisement
X

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक का कहना है कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी देश भारत के साथ आर्थिक रिश्तों को बढ़ाना चाहता है.

पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड ओल्सन ने सोमवार को वाशिंगटन में कहा कि पाकिस्तान अपने पड़ोसी को व्यापार में सबसे तरजीही राष्ट्र (एमएफएन) का दर्जा देने के करीब है. ओल्सन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत के रिश्तों में प्रगति हुई है और पाकिस्तान द्वारा जल्द भारत को एमएफएन का दर्जा दिया जा सकता है.’

उन्‍होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि ज्यादातर पाकिस्तानी भारत के साथ आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के पक्ष में हैं.’ राजनयिक ने कहा कि अमेरिका चाहेगा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान तथा भारत के बीच ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग हो. उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के दृष्टिकोण से वह चाहेगा कि ऊर्जा की आपूर्ति अफगानिस्तान और पाकिस्तान से भारत के बाजारों में हो.’

Advertisement
Advertisement