scorecardresearch
 

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में स्कूल में बम धमाका, कई छात्र घायल

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक प्राइवेट स्कूल में बम धमाका हो गया. इस ब्लास्ट में 4 छात्र घायल हो गए. ये हादसा शुक्रवार को खैबर जिले के जमरुद तहसील में हुआ, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा इलाका है.

Advertisement
X
स्कूल में टॉय बम फटने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है (Photo: AI-generated)
स्कूल में टॉय बम फटने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है (Photo: AI-generated)

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में एक प्राइवेट स्कूल में बम धमाका हो गया. इस ब्लास्ट में 4 छात्र घायल हो गए. ये हादसा खैबर जिले के जमरुद तहसील में हुआ, जो अफगानिस्तान की सीमा से सटा इलाका है.

पुलिस के अनुसार चौथी कक्षा के एक छात्र को स्कूल जाते समय सड़क पर एक खिलौने जैसा दिखने वाला बम मिला. उसने उसे असली खिलौना समझा और क्लास में ले आया. क्लासरूम में पहुंचने के बाद जब बच्चे ने बम को जमीन पर गिराया, तो उसमें विस्फोट हो गया.

विस्फोट में घायल छात्रों को तुरंत पेशावर के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई. 

सुरक्षाकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और आगे किसी भी तरह की जनहानि को रोकने के लिए अन्य संभावित बिना फटे बमों का पता लगाने और उन्हें निष्क्रिय करने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ऐसी घटनाएं स्थानीय लोगों, खासकर बच्चों के लिए बार-बार खतरा बनती रही हैं, बच्चे अक्सर खतरनाक विस्फोटक वस्तुओं को खिलौना या हानिरहित चीज़ समझ लेते हैं.

Advertisement

अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे कई कबायली इलाकों में बड़ी संख्या में बारूदी सुरंगें बिछी हुई हैं और खुले मैदानों में अक्सर बिना फटे विस्फोटक उपकरण मिलते हैं. पिछले साल दिसंबर में बाजौर जिले में ऐसा ही हादसा हुआ था, जब चार बच्चों की मौत हो गई थी और दो गंभीर रूप से घायल हुए थे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement