scorecardresearch
 

Gen Z प्रदर्शन की आड में जेल से बाहर आए नेपाल के पूर्व गृहमंत्री... बोले- हालात सामान्य होने पर वापस चला जाऊंगा

नेपाल में Gen Z के प्रदर्शन के दौरान 17,000 कैदियों के बड़े पैमाने पर जेलब्रेक की घटनाएं हुईं, जिनमें वीवीआईपी, अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकवादी शामिल हैं. 9 सितंबर को काठमांडू में हुई हिंसा के बीच ललितपुर के नक्खू जेल से पूर्व गृहमंत्री और पूर्व डिप्टी पीएम रवि लामिछाने को बचाने के लिए पहला जेल ब्रेक हुआ, जिससे 900 से अधिक कैदी फरार हो गए. इसके बाद देशभर में अन्य जेलों से भी कैदी फरार हुए.

Advertisement
X
काठमांडू में जेल ब्रेक की घटनाओं के बीच सैकड़ों कैदी लौटे जेल (File Photo: ITG)
काठमांडू में जेल ब्रेक की घटनाओं के बीच सैकड़ों कैदी लौटे जेल (File Photo: ITG)

नेपाल में सत्ता परिवर्तन के लिए हुए Gen Z के प्रदर्शन की आड़ में देशभर में जेलब्रेक की घटना हुई. इनमें 17 हजार कैदियों के जेल से फरार होने की घटना सामने आई. जिनमें कई वीवीआईपी कैदी से लेकर अंडरवर्ल्ड डॉन और खूंखार आतंकवादी तक शामिल है.

9 सितंबर को जिस समय काठमांडू में प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी भवनों और नेता मंत्रियों के घर पर हमला और आगजनी की जा रही थी उसी समय सबसे पहला जेल ब्रेक ललितपुर के नक्खू जेल में हुआ. सहकारी घोटाले में आरोपी बनाए गए राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के अध्यक्ष रवि लामिछाने भी इस जेल में बंद थे. उनको छुड़ाने के लिए ही यह जेल ब्रेक किया गया. पूर्व गृहमंत्री और पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे रवि लामिछाने के समर्थकों ने जेल पर हमला कर सबसे पहले उनको बाहर निकाला गया.

900 से अधिक कैदी जेल से बाहर, तोड़फोड़ और आगजनी

रवि लामिछाने के कारण उस जेल में बंद 900 से अधिक कैदी जेल से बाहर आ गए. पूरा जेल खाली हो गया और जेल में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई. उसके बाद बाद ही काठमांडू सहित देशभर में जेल ब्रेक की घटना शुरू हो गई. इस जेल ब्रेक के दौरान 9 कैदियों के मारे जाने की भी खबर है.

Advertisement

जेल प्रशासन की अपील और रिहाई के बाद रवि का बयान

अब जेल प्रशासन ने जेल से फरार सभी कैदियों को वापस जेल में आने की अपील करते हुए ऐसा नहीं करने पर आगे उनकी सजा को और बढ़ाने की बात कही है. रवि के जेल से निकलने के बाद उन्होंने दावा किया था कि उन्हें गृह सचिव के फैसले के बाद जेल से रिहा किया गया. हालांकि उनके कानून के विपरीत जेल से बाहर आने की आलोचना के बाद उन्होंने फिर सफाई दी कि जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो वो जेल वापस आने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें: नेपाल में फंसे कैलाश मानसरोवर से लौट रहे दर्जनों यात्री, सता रही घर वापसी की चिंता

कैदियों की वापसी और सुरक्षा नियंत्रण

अब जेल प्रशासन ने सूचना प्रकाशित कर रवि लामिछाने सहित सभी फरार कैदियों को अपने अपने जेलों में वापस होने की अपील की है.

जेल प्रशासन की सूचना के बाद सैकड़ों कैदी जेल में वापस आने लगे हैं. काठमांडू के सेंट्रल जेल से फरार 3300 कैदियों में से चार सौ से अधिक कैदी खुद ही वापस आ गए. इसी तरह नक्खू जेल में रवि लामिछाने के साथ फरार हुए 900 में से 400 से अधिक कैदी के दुबारा वापस आने की जानकारी पुलिस के तरफ से दी गई है.

Advertisement

सीमावर्ती जिलों से कैदियों की नेपाल को सुपुर्दगी

पूरे देश भर से सैकड़ों कैदियों को दुबारा हिरासत में लिया गया है. भारत के सीमावर्ती जिलों से भी 100 अधिक कैदियों को नियंत्रण में लेकर नेपाल को सौंपा गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement