scorecardresearch
 

लापता एमएच 370 विमान की खबर देने वाले को 30 करोड़ इनाम का ऐलान

अगर आपके पास लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 के बारे में कोई खबर है तो आप 50 लाख डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.

Advertisement
X
Missing Plane Symbolic image
Missing Plane Symbolic image

अगर आपके पास लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 के बारे में कोई खबर है तो आप 50 लाख डॉलर यानी करीब 30 करोड़ रुपये कमा सकते हैं.

लापता विमान पर सवार यात्रियों के परिजनों ने अहम सुराग और विमान की तलाश संबंधी जानकारी देने वाले को 50 लाख डॉलर इनाम देने का ऐलान किया है.

विमान की तलाश में नाकामी के तीन महीने के बाद परिवारों को ऐसा लग रहा है कि बोइंग 777-200 के लापता होने के बारे में सच्चाई छिपाई जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि इनाम की घोषणा से सूचना देने के लिए एयरवेज या सैन्य दुनिया का कोई शख्स आगे आ सकता है.

‘इनाम एमएच 370’ अभियान का मकसद कम से कम 50 लाख डॉलर जुटाना है जिससे कि सूचना देने वाले आगे आ सकें.

रकम वेबसाइट 'गोइंडिगो' के जरिए जुटाई जाएगी. इसके तहत सुराग तलाशने के लिए निजी जांचकर्ताओं को भी मदद दी जाएगी.

मलेशियाई विमान एमएच 370 कुआलालंपुर से बीजिंग जाते वक्त 8 मार्च को लापता हो गया था. विमान में पांच भारतीय सहित 239 लोग सवार थे.

Advertisement
Advertisement