scorecardresearch
 

जापान के डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर कोरोना के 88 और नए केस, एक भी भारतीय नहीं

इस क्रूज पर सवार 6 भारतीय सोमवार तक इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सभी संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है, साथ ही उनकी स्थिति में भी सुधार हो रहा है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के अनुसार डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर 542 लोगों में वायरस पॉजिटिव पाया गया है.

Advertisement
X
डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर सवार यात्रियों में 6 भारतीय संक्रमित
डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर सवार यात्रियों में 6 भारतीय संक्रमित

  • डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर कोरोना से संक्रमित नया केस नहीं
  • जापानी तट पर रोके गए क्रूज पर अब तक 6 भारतीय पीड़ित
  • निगेटिव टेस्ट पाए जाने के बाद अब 500 यात्री छोड़ेंगे जहाज

जापान के डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर सवार 88 और लोग, कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाए गए हैं. भारतीय दूतावास ने मंगलवार को नई सूचना जारी की है, जिसके अनुसार किसी अन्य भारतीय के इस वायरस से संक्रमित होने की खबर नहीं है.

बता दें इस क्रूज पर सवार 6 भारतीय सोमवार तक इस वायरस से संक्रमित पाए गए थे. सभी संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है, साथ ही उनकी स्थिति में भी सुधार हो रहा है.

500 लोग छोड़ेंगे जहाज

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि नए कोरोनो वायरस के लिए निगेटिव टेस्ट पाए जाने के बाद लगभग 500 यात्री जापान में खड़े जहाज को छोड़ देंगे. अधिकारी ने आगे कहा कि यह संख्या (कई लोग बुधवार को छोड़ेंगे) बदल रही है, बड़ी संख्या में यात्री जहाज को छोड़ेंगे, लेकिन यह संख्या करीब 500 तक की होगी.

Advertisement

जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी सूचना के आधार पर अब तक वायरस से जुड़े 681 नए मामले सामने आ चुके हैं. डायमंड प्रिसेंस क्रूज पर 542 लोगों में वायरस पॉजिटिव पाया गया है.

यह क्रूज जापान में इस माह की शुरुआत में योकोहोमा पहुंचा था और इसमें 50 देशों और क्षेत्रों के कुल 3700 यात्री और क्रू सदस्य सवार हैं.

और पढ़ें- Corona Virus: दुनिया के 28 देशों में कोरोना का कहर, जानें कहां कितने संक्रमित?

दरअसल इस क्रूज को जापान के योकोहामा बंदरगाह पर अलग रोककर रखा गया है. इस क्रू को तब रोका गया था जब इस पर एक सवार व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित पाया गया था. जापान सरकार ने इस जहाज पर सवार यात्रियों के लिए 2,000 आईफोन बंटवाए हैं. उनकी कोशिश हैं कि लोग इस फोन के जरिए जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ें. जिससे कि उनका समुचित इलाज किया जा सके. 

वहीं चीन में अब कोरोना वायरस की मामलों में कमी देखी जा रही है. मंगवलार को इस बारे में सूचना देते हुए चीनी राजदूत सुन वीदोंग ने कहा, 'चीन को पूरा विश्वास है कि वह कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई को जीतेगा. चीन ने कोरोना वायरस को रोकने के लिए बहु-स्तरीय नियंत्रण और रोकथाम तंत्र बनाया है. हमने कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए 80 अरब आरएमबी आवंटित किये हैं. हुबेई प्रांत के बाहर कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या में कमी आई है.'

Advertisement

बता दें, चीन में घातक कोरोना वायरस से 98 और लोगों की मौत हो जाने से संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 1,868 हो गई और अभी तक इसके कुल 72,436 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि जिन 98 लोगों की जान गई उनमें से 93 हुबेई में जबकि तीन हेनान और एक-एक हेबेई और हुनान में मारे गए.

हुबेई में इसके 1,807 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही प्रांत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 59,989 इतनी हो गई. बाकी चीन में इसके कुल 1,432 नए मामले सामने आए हैं.

और पढ़ें- जापान में कोरोना वायरस से 2 और भारतीय पॉजिटिव, स्थिति पर भारत की नजर

आयोग ने बताया कि 1,097 मरीज काफी गंभीर है और 11,741 मरीजों की हालत नाजुक बनी है.

Advertisement
Advertisement