scorecardresearch
 

भारतीय मूल की दक्षिणा अग्रवाल बनीं ‘मिस मारवाड़ी नेपाल’

भारतीय मूल के दक्षिणा अग्रवाल ने ‘मिस मारवाड़ी नेपाल 2014’ का खिताब जीता है. यह सौंदर्य प्रतियोगिता इससे पहले एक बार आयोजित की जा चुकी है. 24 साल की दक्षिणा को यह खिताब शनिवार को एक समारोह के दौरान मिला.

Advertisement
X
दक्षिणा अग्रवाल
दक्षिणा अग्रवाल

भारतीय मूल के दक्षिणा अग्रवाल ने ‘मिस मारवाड़ी नेपाल 2014’ का खिताब जीता है. यह सौंदर्य प्रतियोगिता इससे पहले एक बार आयोजित की जा चुकी है. 24 साल की दक्षिणा को यह खिताब शनिवार को एक समारोह के दौरान मिला.

इस समारोह का आयोजन भारतीय मूल के ‘मारवाड़ी’ उद्यमी समुदाय ने करवाया था. मारवाड़ी समुदाय में सबसे सुंदर होने की दौड़ में दक्षिणा ने 11 अन्य प्रतिभागियों को पछाड़ा था.

इस प्रतियोगिता में विशाखा अग्रवाल (22) और संजोली जोशी (23) को क्रमश: पहली और दूसरी रनर अप का खिताब मिला. मिस मारवाड़ी सौंदर्य प्रतियोगिता के इस दूसरे सत्र का अयोजन काठमांडू में किया गया था. इस समारोह के मुख्य अतिथि काठमांडू मे भारतीय दूतावास के उपप्रमुख पीयूष श्रीवास्तव थे.

Advertisement
Advertisement