
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला 7 जून से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. यह फाइनल मैच 7 से 11 जून तक खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन बारिश के अलावा एक और संकट है, जो मैच के लिए बाधा बन सकता है जिसका नाम है 'जस्ट स्टॉप ऑयल'.
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल लंदन में है और लंदन में इन दिनों 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों के तहत प्रदर्शनकारी ब्रिटेन सरकार की नई तेल, गैस और कोयला परियोजनाओं का विरोध कर रहे हैं. इनकी मांग है कि सरकार जल्द से जल्द इन परियोजनाओं से जुड़े लाइसेंसों को तुरंत भाव से रद्द कर दे.
क्रिकेट सहित बड़े कार्यक्रमों को निशाना बना रहे प्रदर्शनकारी
लंदन में हो रहे 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शनकारी सरकार और सरकार की नीतियों से परेशान हैं. इनका मानना है कि सरकार की पर्यावरण विरोधी नीतियों का खामियाजा सभी को भुगतना पड़ेगा.

'जस्ट स्टॉप ऑयल' के प्रवक्ता ने कहा कि क्लाइमेट कॉलेप्स से कोई भी सुरक्षित नहीं है. इससे वह सभी चीजें बर्बाद हो जाएंगी, जो हमारे लिए मायने रखती हैं. हमारे पास पछताने के लिए अलावा कुछ नहीं बचेगा.
यह सिर्फ इत्तेफाक है कि भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऐसे समय में हो रहा है, जब लंदन में तेल और गैस को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में सरकार का ध्यान अपने प्रदर्शन की ओर खींचने के लिए प्रदर्शनकारी क्रिकेट सहित कई बड़े आयोजनों को निशाना बना रहे हैं.
आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम बीते गुरुवार को लॉर्ड्स के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान इंग्लैंड की क्रिकेट टीम जिस बस में सवार हुई थी, उसे प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया. काफी देर तक बस प्रदर्शनकारियों के बीच फंसी रही थी. हालात ऐसे हो गए थे कि सुरक्षाकर्मियों को मौके पर पहुंचकर खिलाड़ियों को वहां से निकालना पड़ा था. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
फाइनल मैच पर संकट, दो पिच तैयार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, द ओवल स्टेडियम मैनेजमेंट ने WTC फाइनल के लिए दो पिच तैयार की हैं. उन्होंने यह फैसला देशभर में चल रहे ऑइल प्रोटेस्ट के चलते लिया है. उन्होंने डर है कि कहीं विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग पिच खराब ना कर दें. यदि ऐसा होता है तो दूसरी पिच पर मैच कराया जा सकता है.
लंदन इन दिनों तेल प्रदर्शनों से पटा पड़ा है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को चिंता सता रही है कि प्रदर्शनकारी ऐन मौके पर पहुंचकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच को बाधित कर सकते हैं. प्रदर्शनकारियों के क्रिकेट पीच को बर्बाद करने की भी आशंका जताई जा रही है. ऐसे में आईसीसी ने क्रिकेट मैच के लिए दो पिच तैयार की है ताकि प्रदर्शनकारियों द्वारा पिच खराब करने की स्थिति में दूसरी पिच पर मैच कराया जा सके.
क्या है जस्ट स्टॉप ऑयल?
यह एक पर्यावरणीय एक्टिविस्ट ग्रुप है, जो पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को पुरजोर तरीके से उठाता है. यह ग्रुप पहली बार पिछले साल मार्च में चर्चा में आया था. यह समूह ब्रिटेन में तेल और अन्य जीवाश्म ईंधनों के एक्सप्लोरेशन के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए नए लाइसेंस का विरोध करता है. ब्रिटेन सरकार ने 2025 तक देश में 100 से ज्यादा नई तेल और गैस परियोजनाओं के लिए लाइसेंस जारी करने की योजना बनाई है. जस्ट स्टॉप ऑयल का मानना है कि ब्रिटेन सरकार की यह योजनाएं पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं जिनका खामियाजा मानव जातियों को पीढ़ियों तक भुगतना पड़ेगा.
7 जून से लंदन में आईसीसी डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 का फाइनल मुकाबला बुधवार को से लंदन के द ओवल मैदान में खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार WTC फाइनल खेलने उतरेगी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल खेलने जा रही है.
मगर यहां फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. पांच दिन तक चलने वाले इस टेस्ट मैच में बारिश खेल बिगाड़ सकती है. accuWeather की मानें तो मैच के शुरुआती 3 दिन तक बारिश की आशंका ना के बराबर है. मगर चौथे और पांचवें दिन यानी 10 और 11 जून को भीषण बारिश आ सकती है.
बारिश से धुला WTC फाइनल तब क्या होगा?
आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए रिजर्व-डे (12 जून) भी रखा है. यदि शुरुआती पांच दिनों में बारिश या अन्य कारणों से खेल खराब होने की स्थिति में इस रिजर्व-डे का उपयोग किया जाएगा. यदि पांचों दिन का खेल बिना किसी बाधा के पूरा होता है तो रिजर्व-डे का इस्तेमाल नहीं होगा.
बता दें कि फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त होता है या बारिश से धुलता है, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. मुकाबले के टाई पर समाप्त होने की स्थिति में भी दोनों टीमें संयुक्त रूप से चैम्पियन बन जाएंगी.
पिछले फाइनल में टीम इंडिया को मिली थी हार
बता दें कि WTC का पहला फाइनल 2021 में खेला गया था. तब इंग्लैंड के ही साउथम्पटन में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मगर इस बार भारतीय टीम हर हाल में खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी.
WTC फाइनल के लिए दोनों स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, केएस भरत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाय खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ.