scorecardresearch
 

इमरान खान पर कोर्ट में टली सुनवाई, समर्थकों को काबू करने के लिए सड़कों पर तैनात की गई सेना

पाकिस्तान में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ अभियोग की सुनवाई टाल दी गई है. इस मामले की सुनवाई से पहले इस्लामाबाद से लाहौर तक उनके समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे, जहां शहबाज शरीफ सरकार ने सेना की तैनाती कर दी. अब 8 अक्टूबर को मामले की सुनवाई होगी.

Advertisement
X
इमरान खान के समर्थक
इमरान खान के समर्थक

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ तोशाखाना मामले की सुनवाई शनिवार को बिना कार्यवाही के स्थगित कर दी गई. यह मामला स्पेशल जज शहरुख अरजुमंद द्वारा सुना जाना था, जबकि 190 मिलियन पाउंड के हेराफेरी का मामले पर भी अकाउंटेबिलिटी कोर्ट के जस्टिस नासिर जावेद राणा की बेंच के सामने सुनवाई होनी थी.

दोनों मामलों की सुनवाई अब 7 और 8 अक्टूबर को होगी. इस हफ्ते की शुरुआत में अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी के खिलाफ तोशाखाना मामले में आरोप तय करने की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया था. इस बीच, इस्लामाबाद में इमरान खान के समर्थकों ने डी-चौक पर प्रदर्शन करने के लिए जुट गए थे.

यह भी पढ़ें: भारत-पाक के बीच बेहतर संबंधों की उम्मीद', जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा पर बोले फारूख अब्दुल्ला

पुलिस और इमरान समर्थकों में झड़पें

पुलिस और इमरान खान के पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थकों के बीच इस्लामाबाद और लाहौर में झड़पें भी हुईं. लाहौर में, समर्थकों ने मीनार-ए-पाकिस्तान ग्राउंड की ओर मार्च करने की कोशिश की थी. पूरे दिन पुलिस इमरान के समर्थकों को डी-चौक पहुंचने और प्रदर्शन करने से रोका.

इंटरनेट सेवाओं पर भी रोक

Advertisement

पूर्व पीएम पिछले एक साल से अदियाला जेल में बंद हैं और उनपर दर्जनों घोटालों के मामले चल रहे हैं. यह प्रदर्शन कहा जा रहा है कि इमरान खान की आह्वान पर ही हो रहा है, जिन्होंने कोर्ट की स्वतंत्रता और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन की अपील की थी. मामले की सुनवाई स्थगित करने के साथ ही अदालत ने इमरान के समर्थकों को प्रदर्शन के लिए स्थान मुहैया कराने को कहा है. इस्लामाबाद, रावलपिंडी और लाहौर में मोबाइल नेटवर्क सर्विसेज भी निलंबित है.

यह भी पढ़ें: भारत में वांछित भगोड़े जाकिर नाइक का पाकिस्तान में गर्मजोशी से स्वागत, MEA ने जताई कड़ी आपत्ति

पाकिस्तान में एससीओ समिट

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पाकिस्तान पुलिस ने प्रमुख सड़कों और एंट्री पॉइंट को बंद कर दिया है. हालांकि, पाकिस्तान में 15-16 अक्टूबर को एससीओ समिट होने जा रहा है और सरकार का कहना है कि इसी के लिए सेना की तैनाती की गई है, जिनकी तैनाती 17 अक्टूबर तक रहेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement