अमेरिकी विदेश मंत्रालय के कम्प्यूटर सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी होने से विश्वभर में देश की वीजा जारी करने की प्रक्रिया बाधित हो गई है.
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि इस तकनीकी खराबी को ठीक होने में एक हफ्ते का समय लगेगा.
इस खराबी को ठीक करने के लिए लगातार काम जारी है. इस पर पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के 100 विशेषज्ञ काम कर रहे हैं.
तकनीकी खराबी के मद्देनजर 22 से 26 जून तक के सभी अमेरिकी वीजा से संबंधित इटरव्यू रद्द कर दिए गए हैं.