scorecardresearch
 

एक पिता की अपील- मृत बेटे की तस्‍वीर हटाए गूगल अर्थ

अमेरिका के रहने वाले एक पिता ने सर्च इंजन गूगल से अपने 14 वर्षीय बेटे की सैटेलाइट तस्‍वीर गूगल अर्थ से हटाने की अपील की है. आपको बता दें कि साल 2009 में लड़के की हत्‍या कर दी गई थी और अभी तक उसकी तस्‍वीर गूगल अर्थ पर दिखाई देती है.

Advertisement
X
सैटेलाइट इमेज: रेलवे ट्रैक के किनारे मिली केविन की लाश
सैटेलाइट इमेज: रेलवे ट्रैक के किनारे मिली केविन की लाश

अमेरिका के रहने वाले एक पिता ने सर्च इंजन गूगल से अपने 14 वर्षीय बेटे की सैटेलाइट तस्‍वीर गूगल अर्थ से हटाने की अपील की है. आपको बता दें कि साल 2009 में लड़के की हत्‍या कर दी गई थी और अभी तक उसकी तस्‍वीर गूगल अर्थ पर दिखाई देती है.

जोस बारेरा नाम के शख्‍स का कहना है कि गूगल अर्थ में उनके बेटे केविन की तस्‍वीर दिखाई देती है, जिसे चार साल पहले कैलिफोर्निया के रिचमंड में गोली मारकर रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया.

उन्‍होंने कहा, 'जब मैंने तस्‍वीर देखी तो मुझे ऐसा लगा कि जैसे ये सब कल ही हुआ हो. और पुरानी यादें मेरे सामने आकर खड़ी हो गईं.'

जोस को इस तस्‍वीर के बारे में इसी हफ्ते पता चला. तस्‍वीर में दिख रहा है कि केविन की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ी हुई है और उसके आसपास पुलिस वाले खड़े हैं.

अब जोस मांग कर रहे हैं कि गूगल इस तस्‍वीर को हटा ले. उनका कहना है कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे इसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे. हालांकि गूगल ने अब तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Advertisement

वहीं, टेक्‍नोलॉजी एनालिस्‍ट रॉब एंडर्ले का कहना है कि गूगल तस्‍वीर को हटाएगा इसकी संभावना कम ही है. उन्‍होंने कहा, 'अगर वे किसी एक शख्‍स के लिए तस्‍वीर हटाएंगे तो वे कैसे दूसरों के लिए ऐसा नहीं करेंगे.'

आपको बता दें कि साल 2009 में केविन की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी और उसकी लाश रेलवे ट्रैक के किनारे पाई गई. 14 अगस्‍त की शाम केविन अपने घरवालों के साथ था, लेकिन उसे किसी का फोन आया और वो बाहर चला गया. दूसरे दिन सुबह 7 बजे किसी राहगीर ने ट्रैक के किनारे उसकी लाश देखी. इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.

Advertisement
Advertisement