स्पेसएक्स के सीईओ और अमेरिकी टेक अरबपति एलन मस्क पर एक गंभीर आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि उन्होंने अपनी एक इंटर्न समेत दो महिला कर्मचारियों के साथ यौन संबंघ बनाए और एक से उन्होंने अपने बच्चे को जन्म देने का अनुरोध किया. वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मस्क ने अपनी दो कंपनियों - स्पेसएक्स और टेस्ला में ऐसा माहौल बना रखा है कि महिला कर्मचारी काम करने में असहज महसूस करती हैं.
एलन मस्क का विवादों से पुराना नाता है. मसलन, ऐसा पहली बार नहीं है जब वह गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं. उनके बारे में पहले दावा किया गया था कि वह लगातार ऑफिस में और बोर्ड सदस्यों के साथ काम करने के दौरान एलएसडी, कोकीन, एक्स्टसी, मशरूम और केटामाइन जैसे ड्रग्स के नशे में होते हैं.
यह भी पढ़ें: 'एलन मस्क इसे नौकरी पर रखो', अमेरिकी यूट्यूबर ने दिल्ली के मसाज वाले की क्यों की इतनी तारीफ?
महिलाओं पर टीका-टिप्पणी आम बात
स्पेसएक्स चीफ पर पहले आरोप लगे हैं कि ऑफिस में उन्होंने ऐसा वर्क कल्चर बनाया, जहां महिलाओं को लेकर टीका-टिप्पणी करना आम बात थी, महिलाओं को पुरुषों से कम तनख्वाह दी जाती थी और अगर कोई कर्मचारी शिकायत भी करे तो उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ता था.
अपनी शिकायत में एक पूर्व कर्मचारी ने दावा किया था कि मस्क ने दफ्तर में सेक्सिस्ट कल्चर बना रखा था, जहां महिलाओं पर सेक्शुअल कमेंटबाजी और अन्य तरह के उत्पीड़न को भी नजरअंदाज कर दिया जाता था.
'यौन संबंध' के बदले घोड़ा देने का ऑफर
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में एक पूर्व टेस्ला कर्मचारी के हवाले से दावा किया कि मस्क उन्हें जरूरत से ज्यादा अटेंशन देते थे. स्पेसएक्स की एक फ्लाइट अटेंडेंट ने आरोप लगाया था कि मस्क ने उनके सामने खुदको इस तरह एक्सपोज किया कि उन्हें 'यौन संबंध' बनाने के बदले घोड़ा खरीदकर देने की पेशकश कर दी थी.
यह भी पढ़ें: 'एलन मस्क ने मुझे I Love You कहा...' VIDEO कॉल हुए, खूब बातें कीं, महिला से स्कैमर्स ने ऐसे लूटे लाखों
जब मस्क ने महिला से बच्चे पैदा करने का अनुरोध किया
रिपोर्ट के मुताबिक, 2013 में स्पेसएक्स छोड़ने वाली एक महिला कर्मी ने दावा किया था कि एलन मस्क ने उनसे अपने बच्चे को जन्म देने का अनुरोध किया था. मस्क इतने पर ही नहीं रुके, महिला कर्मी के मुताबिक, उन्होंने कहा था, "दुनिया में जनसंख्या की कमी का संकट है और हाई आईक्यू वाले लोगों को बच्चे पैदा करना चाहिए." रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेसएक्स में ही काम करने वाली एक महिला को उन्होंने बार-बार नाइट में अपने घर आने की अपील की थी.