छोटी होती दुनिया में अब एक ऐसी कार ने एंट्री मारी है, जो न सिर्फ छोटी है, बल्कि पार्किंग में अपने साइज से आधी जगह ही घेरती है. है ना कमाल! ट्रैफिक की बढ़ती भीड़भाड़ और घटते पार्किंग स्पेस को देखते हुए तो इसे कमाल की कार कहना ही सही होगा.
छोटी से छोटी कार बनाने की रेस तो काफी पहले से लगी है. लेकिन अब लोगों को चाहिए, ऐसी कार जो छोटी भी हो और पार्किंग के लिए जगह भी कम ले. सड़कों पर जगह कम है तो पार्किंग के लिए भी स्पेस नहीं बच रहा. लोगों की इन्हीं जरूरतों को पूरा करने आ गई है आर्माडिलो (Armadillo). इसे कारों की दुनिया की नन्ही परी कहा जा रहा है.
अपनी खूबियों की वजह से कार की दुनिया में नन्ही आर्माडिलो किसी चमत्कार से कम नहीं है. इस कार का कमाल है कि ये खड़ी-खड़ी आधी हो जाती है. अपने पिछले हिस्से को उठाकर जब ये कछुए का आकार लेती है तो इससे नजरें हटाना मुश्किल हो जाता है. फोल्ड हो जाने के बाद आर्माडिलो की लंबाई सिर्फ 65 इंच रह जाती है.
जाहिर है ऐसी कारों का चलन बढ़ा तो सड़क पर भीड़ तो कम होगी ही, पार्किंग के लिए बड़ी जगह की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.
ये कार सिर्फ पार्किंग की परेशानी ही दूर नहीं करेगी, बल्कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाएगी. ये इलेक्ट्रिक कार 10 मिनट की चार्जिंग से ये 100 किलोमीटर तक फर्राटा भर सकती है. खास बात ये कि रफ्तार के शौकीन लोगों को भी ये निराश नहीं करेगी और 60 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ पाएगी.
दक्षिण कोरिया के एडवांस इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलजी (Advanced Institute of Science and Technology) ने इस कार को तैयार किया है. इस संस्थान का कहना है कि कार को इस हिसाब से डिजाइन किया गया है कि ये तंग गलियों से लेकर घर, दफ्तर, मॉल कहीं भी आसानी से और बिल्कुल कम जगह में पार्क हो जाए.