छोटी होती दुनिया के लिए आ गई है एक ऐसी कार जो ना सिर्फ छोटी है, बल्कि पार्किंग के लिए अपने साइज से आधी जगह ही घेरती है. ट्रैफिक की बढ़ती भीड़भाड़ और घटते पार्किंग स्पेस को देखते हुए इसे कमाल की कार बताया जा रहा है.