scorecardresearch
 

छोटी कारों का आटो एक्सपो में बोलबाला

होंडा और टोयोटा जैसी जैसी कंपनियों द्वारा करीब दस छोटी और प्रदूषण रहित कारों के वैश्विक स्तर पर पेश किये जाने के साथ दिल्‍ली में मंगलवार से 10वां आटो एक्सपो शुरू होगा. यह प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों के लिहाज से विश्व की सबसे बड़ी है.

Advertisement
X

होंडा और टोयोटा जैसी जैसी कंपनियों द्वारा करीब दस छोटी और प्रदूषण रहित कारों के वैश्विक स्तर पर पेश किये जाने के साथ दिल्‍ली में मंगलवार से 10वां आटो एक्सपो शुरू होगा. यह प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों के लिहाज से विश्व की सबसे बड़ी है.

सोसायटी आफ आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के अध्यक्ष पवन गोयनका ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भारतीय आटो एक्सपो का दर्जा बढ़ रहा है. अंतरराष्ट्रीय स्तर के मूल उपकरण बनाने वाली कंपनियां अपने वैश्विक मोडल लांच करेंगी जैसा कि वे विश्व की अन्य वाहन प्रदर्शनियों में करती हैं. ’’ उन्होंने कहा कि वाहनों की इस प्रदर्शनी में लगभग 50 गाड़ियों को पेश किए जाएगा जिनमें 10 का लांच वैश्विक स्तर पर होगा.

होंडा और टोयोटा जैसी कपंनियां अपनी काम्पैक्ट कारों का वैश्विक लांच करेंगी और यहां वाहन कंपनियां अपनी प्रदूषण रहित प्रौद्योगिकी की प्रदर्शनी करेंगी.

इसके पिछले महीने सियाम के महानिदेशक दिलीप शेनाय ने कहा था कि एक्सपो में संभवत: सबसे ज्यादा लोग आएंगे और प्रदर्शनी में भाग लेने वालों के लिहाज से फ्रैंकफर्ट और शंघाई बाद सबसे बड़ी प्रदर्शनी है.

आटो एक्स्पो स्टीयरिंग कमिटी के अध्यक्ष राजीव कौल ने कहा ‘‘ प्रगति मैदान में आयोजित होने वाली प्रदर्शनियों में से यह सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी और भारत में आयोजित आटो एक्स्पो में सबसे बड़ा होगा. इस प्रदर्शनी में कुल 2, 105 भागीदार हैं जिनमें से से 800 विदेशी हैं. इसमें करीब 20 लाख लोगों के आने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement