नेपाल में जारी अराजकता और तख्तापलट को लेकर पहली बार चीन का बयान सामने आया है. बुधवार को चीन ने नेपाल के सभी पक्षों से घरेलू मुद्दों को उचित तरीके से निपटाने, सामाजिक व्यवस्था और स्थिरता बहाल करने का आग्रह किया.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने एक मीडिया ब्रीफिंग में नेपाल की स्थिति पर पहली बार टिप्पणी करते हुए कहा, 'चीन और नेपाल के बीच पारंपरिक रूप से दोस्ताना पड़ोसी वाला रिश्ता रहा हैं. हमें उम्मीद है कि नेपाल के सभी वर्ग घरेलू मुद्दों को उचित ढंग से संभालेंगे, सामाजिक व्यवस्था और क्षेत्रीय स्थिरता को जल्द से जल्द बहाल करेंगे.'
नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर शुरू हुए जेन-जी आंदोलन की वजह से प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा है और सरकार गिरा दी गई है. लेकिन लिन ने ओली के इस्तीफे पर कोई टिप्पणी नहीं की.
ओली को चीन समर्थक नेता माना जाता है. उन्होंने चीन के साथ नेपाल के रणनीतिक संबंधों को गहरा करने में अहम भूमिका निभाई है.
ओली हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन गए थे. इस दौरे में उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर विजय की याद में 3 सितंबर को आयोजित चीनी सैन्य परेड में भी हिस्सा लिया था.
ओली के चीन से लौटने के कुछ दिनों बाद ही नेपाल में युवाओं ने भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से तंग आकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर बैन के ओली सरकार के हालिया फैसले ने आग में घी डालने का काम किया और आंदोलन भड़क उठा.
हिंसक आंदोलन को देखते हुए प्रधानमंत्री ओली समेत सभी बड़े मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा है. ओली का इस्तीफा मंगलवार को सामने आया जब प्रदर्शनकारियों ने नेपाल की संसद भवन को आग के हवाले कर दिया.
नेपाल में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के बारे में लिन ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
उन्होंने बताया कि चीन ने नेपाल में अपने नागरिकों से अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि नेपाल स्थित चीनी दूतावास ने एक इमर्जेंसी सिक्योरिटी सिस्टम शुरू किया है और नेपाल से चीनी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है.
उन्होंने कहा, 'चीनी संस्थाओं और नागरिकों को स्थिति पर कड़ी नजर रखने, सुरक्षा के लिए गंभीर कदम उठाने और जरूरी न होने पर बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है.' लिन ने कहा कि चीनी नागरिक इमर्जेंसी में नेपाल स्थित चीनी दूतावास से संपर्क कर सकते हैं.