बांग्लादेश, भूटान, भारत और नेपाल (BBIN) के बीच सुरक्षित व किफायती सड़क परिवहन के लिए बुधवार को सरकार ने इन देशों के साथ मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी. इस समझौते पर परिवहन मंत्रियों की बैठक में 15 जून को थीम्पू, भूटान में हस्ताक्षर होना है.
इस समझौते से चारों देश के यात्रियों और माल की आवाजाही आसान हो जाएगी. यह समझौता चारों देशों के बीच क्षेत्रीय एकता को बढ़ावा देने में मददगार होगा. इस समझौते को लागू करने का खर्च हर देश खुद वहन करेगा.
यह समझौता कुछ बदलाव के साथ सार्क मोटर वाहन समझौते की तरह ही है. कैबिनेट ने पिछले साल नवंबर में हुए सार्क सम्मेलन के दौरान सार्क मोटर वाहन समझौते पर हस्ताक्षर की मंजूरी दी थी. हालांकि इस समझौते पर हस्ताक्षर नहीं हो सका था.