scorecardresearch
 

LIVE: खालिदा जिया के जनाजे के लिए संसद के पास उमड़ा जन सैलाब, विदेश मंत्री जयशंकर भी पहुंचे

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया का 80 साल की उम्र में निधन हो गया है. बुधवार यानी आज दोपहर 2 बजे ढाका के मानिक मिया एवेन्यू में उनके जनाजे की नमाज अदा की जाएगी. इसके बाद उन्हें राजकीय सम्मान के साथ उनके पति जियाउर रहमान की क़ब्र के पास दफनाया जाएगा.

Advertisement
X
खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में कई वर्ल्ड लीडर शामिल हो रहे हैं. (Photo: X)
खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में कई वर्ल्ड लीडर शामिल हो रहे हैं. (Photo: X)

बांग्लादेश की तीन बार प्रधानमंत्री रहीं खालिदा ज़िया का 80 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद ढाका में निधन हो गया. बुधवार यानी आज दोपहर 2 बजे मानिक मिया एवेन्यू के पश्चिमी छोर पर उनकी जनाजे की नमाज अदा की जाएगी. एजेंसी के मुताबिक, मुख्य सलाहकार कार्यालय ने जानकारी दी है कि उनका पार्थिव शरीर संसद के साउथ प्लाजा के बजाय मानिक मिया एवेन्यू पर रखा जाएगा. 

खालिदा ज़िया के अंतिम संस्कार में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार जैसे विदेशी लीडर्स शामिल हो रहे हैं. ढाका पुलिस ने काफिले की आवाजाही के लिए राजधानी की कई सड़कों पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया है.

LIVE अपडेट्स>>>

>>> बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की अंतिम प्रार्थना में शामिल होने के लिए हजारों लोग जमा हुए. ढाका के दैनिक प्रोथोम आलो की रिपोर्ट के मुताबिक, शोक मनाने वालों की भीड़ ने संसद के पास ढाका के मानिक मिया एवेन्यू को भर दिया. जिया के पार्थिव शरीर को ले जा रहा काफिला सुबह 11.04 बजे गुलशन एवेन्यू में तारिक रहमान के आवास से रवाना हुआ. इस काफिले में एक लाल और हरी BNP बस भी शामिल है, जो तारिक रहमान, उनकी पत्नी जुबैदा रहमान, बेटी ज़ैमा रहमान, अराफ़ात रहमान की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों को अंतिम संस्कार स्थल पर ले जा रही है.

Advertisement

>>> पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चेयरपर्सन खालिदा जिया को श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ढाका पहुंच चुके हैं. करीब 11.30 बजे भारतीय वायु सेना के एक विशेष विमान से उतरे और बशर में बांग्लादेश वायु सेना बेस पर विदेश मंत्रालय के सचिव एम फरहाद हुसैन ने उनका स्वागत किया.

राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी विदाई

जनाजे की नमाज ज़ुहर की नमाज के बाद अदा की जाएगी. मुख्य सलाहकार के प्रेस विंग के मुताबिक, संसद के आंतरिक और बाहरी परिसर सहित मानिक मिया एवेन्यू के पूरे हिस्से में व्यवस्था की गई है. इसके बाद दोपहर करीब 3:30 बजे खालिदा जिया को राजकीय सम्मान के साथ उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति जियाउर रहमान की कब्र के पास दफनाया जाएगा. जियाउर रहमान एक स्वतंत्रता सेनानी भी थे.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति की पत्नी से बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री तक, जानें खालिदा जिया का पूरा कार्यकाल

विदेशी मेहमानों की मौजूदगी और सुरक्षा

खालिदा जिया के जनाजे में कई वर्ल्ड लीडर शिरकत करने वाले हैं. भारत सरकार और वहां के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर बुधवार को विशेष रूप से ढाका पहुंचेंगे. उनके साथ पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार भी मौजूद रहेंगे. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सुरक्षा और बेहतर आवाजाही के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement