अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में बुधवार को 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. यूरोपियन मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार भूकंप की गहराई 125 किमी दर्ज की गई. फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है.
इस महीने इस क्षेत्र में आया ये दूसरा भूकंप है. ईएमएससी ने बताया कि 2 अगस्त को इस क्षेत्र में 5.0 तीव्रता का भूकंप आया था. जिसकी गहराई 123 किलोमीटर थी. हालांकि उस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ था.
रेड क्रॉस के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान में अक्सर भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं, खासकर हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला के आसपास, जो भूगर्भीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है.
ये इलाका भारतीय प्लेट और यूरेशियन प्लेट के टकराव पर स्थित है.भारतीय प्लेट उत्तर की ओर बढ़ते हुए यूरेशियन प्लेट से टकराती है, जिससे जमीन के नीचे बहुत अधिक दबाव और ऊर्जा जमा हो जाती है.जब यह दबाव चट्टानों की सहनशक्ति से अधिक हो जाता है, तो वह अचानक टूटकर भूकंप के रूप में बाहर निकलता है. हिंदूकुश पर्वत श्रृंखला में कई फॉल्ट लाइन्स हैं, जिन पर यह ऊर्जा बार-बार निकलती रहती है.इस वजह से यह क्षेत्र भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील माना जाता है.
वहीं, ताइवान की राजधानी ताइपे में बुधवार को भूकंप के झटके लगे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 दर्ज की गई. सरकार का कहना है कि ताइवान के उत्तर-पूर्वी तट के पास भूकंप आया है.