scorecardresearch
 

इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने वाला शख्स गिरफ्तार

अमेरिका में कथित इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने वाले नाकोउला बैसले नाकोउला को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन उसे फिल्म के सिलसिले में नहीं, बल्कि एक अन्य मामले में मिली जमानत की शर्तों के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
फिल्म के खिलाफ पाकिस्तान में विरोध
फिल्म के खिलाफ पाकिस्तान में विरोध

अमेरिका में कथित इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने वाले नाकोउला बैसले नाकोउला को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन उसे फिल्म के सिलसिले में नहीं, बल्कि एक अन्य मामले में मिली जमानत की शर्तों के उल्लंघन के लिए गिरफ्तार किया गया है.

नाकोउला बैसले नाकोउला की गिरफ्तारी लास एंजेलिस की अदालत के आदेश के बाद की गई है.

उल्लेखनीय है कि नाकोउला (55) की फिल्म 'द इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' की वजह से दुनियाभर के मुस्लिम देशों में विरोध प्रदर्शन हुए.

किस मामले में किया गया है गिरफ्तार?
नाकोउला को वर्ष 2010 में बैंक धोखाधड़ी का दोषी ठहराते हुए अदालत ने 21 महीने के कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन वर्ष 2011 में उसे जमानत दे दी गई. पर इसके साथ शर्त लगाई गई कि वह अगले पांच साल तक अधिकारियों की अनुमति के बगैर कम्प्यूटर या इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेगा.

Advertisement

अधिकारियों की नजर उस पर थी कि वह जमानत की शर्तो का पालन कर रहा है या नहीं?

Advertisement
Advertisement