इस्लाम विरोधी फिल्म 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' के निर्माता की हत्या पर पाकिस्तान सरकार में रेल मंत्री गुलाम अहमद बिलौर ने एक लाख डॉलर (53 लाख 25 हजार रुपये) का इनाम रखा है. अहमद ने कहा कि जो शख्स इस्लाम विरोधी फिल्म बनाने वाले को मारेगा, उसे यह ईनाम दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ईशनिंदकों को डराने के लिए फिल्म बनाने वाले को मारने के सिवा और कोई रास्ता नहीं है.
इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ हिंसा
बिलौर ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तालिबान और अल कायदा से समर्थन की अपील भी की. उन्होंने कहा कि अगर इन संगठनों के लोग ईशनिंदा करने वाली फिल्म बनाने वाले को मारते हैं तो उन्हें भी ईनाम दिया जाएगा. बिलौर की टिप्पणी ऐसे वक्त पर आई है जब पाकिस्तान में इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ हो रही हिंसा में 23 लोग मारे जा चुके हैं और अरबों रुपये की संपत्ति तबाह हो चुकी है.
मुश्किल में अवामी नैशनल पार्टी
बिलौर ने पेशावर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया. इस बयान ने अवामी नैशनल पार्टी (ANP) को मुश्किल में डाल दिया. एएनपी सेक्युलर पार्टी है और बिलौर इसी पार्टी के नेता हैं. खैबर-पख्तुनख्वा प्रांत में एएनपी की सरकार है और वह केंद्र में पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार में शामिल है.
साथ ही बिलौर ने कहा कि वे इस मकसद के लिए अपराधी बनने को तैयार हैं. उन्होंने कहा, 'अगर किसी दूसरे देश की अदालत या पाकिस्तान की अदालतों में मेरे खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं तो मैं लोगों से कहूंगा कि वे मुझे दूसरे देश को सौंप दें। मैं ऐसे देशों को यह दिखाना चाहता हूं कि हम ऐसी चीजें बर्दाश्त नहीं करेंगे.'