अमेरिका में बनी कथित इस्लाम विरोधी फिल्म के निर्माता को जान से मारने वाले को एक लाख डॉलर का ईनाम देने की पाकिस्तान के रेल मंत्री की घोषणा से खुद को अलग करते हुए पाकिस्तान सरकार ने इसकी आलोचना की है. सरकार का कहना है कि उसका इस मंत्री की घोषणा से कोई लेना देना नहीं है.
'पाक सरकार का ईनाम की घोषणा से कोई लेना देना नहीं'
एक सरकारी प्रवक्ता ने रेल मंत्री गुलाम अहमद बिलौर द्वारा कल की गई ईनाम की घोषणा के संदर्भ में कहा, ‘हम मंत्री की टिप्पणियों से खुद को अलग करते हैं.’ प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के कार्यालय ने भी मंत्री के बयान से खुद को अलग किया है और कहा है कि सरकार का गुलाम के बयानों से कोई लेना देना नहीं है.
रेल मंत्री के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई
प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि गुलाम आवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता हैं और प्रधानमंत्री इस पार्टी के प्रमुख असफनदयार वाली खान के सामने इस मुद्दे को उठाएंगे. प्रवक्ता ने रेल मंत्री के खिलाफ कार्रवाई की संभावना से इन्कार नहीं किया लेकिन कहा कि सत्तारूढ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और एएनपी सामान्य तरीके से मिलकर काम करना जारी रखेंगे.
एएनपी प्रवक्ता जाहिद खान ने गुलाम की ईनाम की घोषणा को निजी बताया और यह पार्टी की स्थिति से अलग है.बिलौर ने फिल्म के विरोध में पाकिस्तान में प्रदर्शन के दौरान झड़प में 20 लोगों के मारे जाने के बाद फिल्म निर्माता को मारने वाले को एक लाख डॉलर इनाम के तौर पर देने की घोषणा की थी. फिल्म के खिलाफ दुनिया भर में प्रदर्शन हो रहे हैं.