scorecardresearch
 

पाक: इस्लाम विरोधी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन, 1 की मौत

पाकिस्तान के पेशावर शहर में अमेरिका में बनी एक इस्लाम-विरोधी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शनों में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने दो सिनेमाघरों को आग के हवाले कर दिया.

Advertisement
X
पाकिस्तान
पाकिस्तान

पाकिस्तान के पेशावर शहर में अमेरिका में बनी एक इस्लाम-विरोधी फिल्म के खिलाफ प्रदर्शनों में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने दो सिनेमाघरों को आग के हवाले कर दिया.

'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स' फिल्म के खिलाफ प्रदर्शनों के लिए यहां शुक्रवार का दिन तय किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने दो सिनेमाघरों में आग लगा दी. इस फिल्म को लेकर दुनियाभर के मुस्लिम राष्ट्रों में प्रदर्शन हो रहे हैं.

जियो न्यूज के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स की इमारत को नुकसान पहुंचाया. जीटी रोड पर गोलीबारी की एक घटना में एक निजी चैनल के कर्मचारी की गोली लगने से मौत हो गई व सात अन्य घायल हो गए.

पुलिस अधिकारी गौहर अली ने बताया कि हाथों में डंडे लिए भीड़ ने जब फिरदौस सिनेमाघर को घेर लिया तो वहां मौजूद गार्ड ने गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया. भीड़ ने तोड़-फोड़ की और फर्नीचर में आग लगा दी.

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ ने शमा सिनेमाघर पर भी हमला कर वहां तोड़-फोड़ की व आग लगा दी. अधिकारियों ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, अन्य पश्चिमी सहायता संगठनों के कार्यालयों व अन्य महत्वपूर्ण इमारतों की ओर जाने वाले मार्ग बंद कर दिए थे. हिंसा रोकने के प्रयासों के तहत अधिकारियों ने देश के 15 शहरों में मोबाइल फोन नेटवर्क बंद कर दिया था.

रावलपिंडी में भी हिंसा हुई. पुलिस अधिकारी मोहम्मद मुनीर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने राजधानी इस्लामाबाद की ओर जाने वाली सड़कों पर आगे बढ़ने की कोशिश की, कारों व पुलिस पर पत्थराव किया और टोल प्लाजा पर एक बूथ को जला दिया.

Advertisement
Advertisement