scorecardresearch
 

पढ़ें क्या हैं 7 नवंबर 2023 की भारत, अमेरिका और दुनिया की बड़ी खबरें

7 नवंबर 2023 के दिन अमेरिका, दुनिया और भारत में ये तमाम खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
एंटनी ब्लिंक, डोनाल्ड ट्रम्प और नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)
एंटनी ब्लिंक, डोनाल्ड ट्रम्प और नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

इजरायल-हमास की जंग के बीच अमेरिका ने भूमध्य सागर में परमाणु पनडुब्बी तैनात कर दी है. गाजा में हमलों को लेकर संयुक्त राष्ट्र एक बार फिर इजरायल पर भड़का है. वहीं, भारत में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर बवाल खड़ा हो गया है.

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें

1. इजरायल के सपोर्ट में US ने तैनात की परमाणु पनडुब्बी

इजरायल-हमास युद्ध के बीच अमेरिका ने अपनी सबसे ताकतवर परमाणु पनडुब्बी भूमध्यसागर में तैनात कर दी है. इसमें 154 टोमाहॉक क्रूज मिसाइलें और 20 SLBM ट्राइडेंट मिसाइलों से लैस है. यह ओहायो क्लास गाइडेड मिसाइल सबमरीन है. पहली बार अमेरिका ने इस बात की घोषणा भी की है. जो आमतौर पर होता नहीं है.

2. जापान पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री

इजरायल और हमास की जंग के बीच अमेरिका के विदेश मंत्री मंगलवार को जापान के दौरे पर पहुंचे. वो G-7 की मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे. इससे पहले ब्लिंकन मिडिल ईस्ट के दौरे पर थे.

3. गन लॉ पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को गन लॉ पर सुनवाई शुरू कर दी है. दरअसल, अदालत में कानून की वैधता को चुनौती दी गई है, जो घरेलू हिंसा के तहत गन रखने को अपराध बनाता है.

Advertisement

4. ट्रंप पर भड़के जज- ये रैली नहीं, कोर्ट है

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को न्यूयॉर्क की एक कोर्ट ने फटकार लगाई है. जज आर्थर एंगोरोन ने ट्रंप से कहा कि यह आपकी राजनीतिक रैली नहीं है, बल्कि कोर्ट है. आपसे जो सवाल पूछे जाएं, केवल उन्हीं का जवाब दें. दरअसल, कोर्ट में सुनवाई के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जज से ही भिड़ गए थे.

5. 47 अरब डॉलर की कंपनी हुई दिवालिया

अमेरिका के बड़े स्टार्टअप में शुमार वीवर्क (WeWork) ने यूएस में दिवालिया घोषित होने के लिए आवेदन दिया है. कंपनी कोवर्किंग के लिए जगह उपलब्ध कराती थी, जहां कंपनियों के ऑफिस होते थे. मगर, कोविड-19 के दौरान दुनियाभर में हुए लॉकडाउन के चलते काम करने की परिस्थितियां बदलीं और वर्क फ्रॉम होम कल्चर ने वीवर्क की कमर तोड़ कर रख दी. हालत यह बनी कि अगस्त में कंपनी के शेयर शून्य पर पहुंच गए थे. 

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. संयुक्त राष्ट्र ने कहा- बच्चों के लिए कब्रिस्तान बन रहा गाजा

बीते एक महीने से चल रही इजरायल और हमास की जंग को लेकर अब संयुक्त राष्ट्र भड़क गया है. संयुक्त राष्ट्र ने कठोर लहजे में कहा कि गाजा पट्टी बच्चों का कब्रिस्तान बन गई है इसलिए जितनी जल्दी हो सके, इस युद्ध को रोका जाना चाहिए.

Advertisement

2. पेरिस के एयरपोर्ट में पढ़ी गई नमाज, मचा बवाल

फ्रांस की राजधानी पेरिस स्थित चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर मुस्लिम समूह द्वारा नमाज अदा करते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. विवाद को बढ़ता देख हवाई अड्डे का संचालन करने वाली संस्था एडीपी के सीईओ ऑगस्टिन डी रोमानेट ने बयान जारी करते हुए इस घटना की निंदा की है. बयान में रोमानेट ने इस घटना को 'अफसोसजनक' बताया है.

3. अगला नंबर यूरोप का होगाः नेतन्याहू

हमास और इजरायल में भीषण जंग जारी है. इसी बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ये लड़ाई सभ्यता और बर्बरता के बीच है. उन्होंने कहा, अगर मध्य पूर्व आतंक की धुरी पर गिर गया, तो अगला नंबर यूरोप का होगा और कोई भी सुरक्षित नहीं रहेगा.

4. बिलावल भुट्टो बोले- अगला पीएम लाहौर से नहीं होगा

पाकिस्तान में अगले साल आठ फरवरी को आम चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. इस बीच पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा है कि देश का अगला प्रधानमंत्री लाहौर से नहीं होगा. कहा जा रहा है कि ऐसा कहकर उन्होंने नवाज शरीफ पर निशाना साधा है, जो लाहौर के रहने वाले हैं.

Advertisement

5. नेपाल में भूकंप के बाद आफ्टरशॉक में 16 की मौत

नेपाल इन दिनों जबरदस्त भूकंप की मार झेल रहा है. सोमवार को भूकंप के बाद आए एक के बाद एक तीन आफ्टरशॉक आए. इनमें कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. सोमवार को आए भूकंप में नेपाल में 153 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 266 घायल हो गए थे.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. बढ़ती आबादी पर नीतीश कुमार का विवादित बयान

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि लड़की पढ़ी लिखी रहेगी तो जनसंख्या नियंत्रित रहेगी. इसे समझाने के लिए सीएम नीतीश ने कहा था, 'लड़की पढ़ लेगी अगर, तो जब शादी होगा. तब पुरुष रोज रात में करता है ना. उसी में और (बच्चे) पैदा हो जाता है. लड़की अगर पढ़ लेगी तो उसको भीतर मत ..., उसको .... कर दो. इसी में संख्या घट रही है.

2. आतंकियों की जानकारी देने पर 10 लाख का इनाम

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कश्मीर घाटी में आतंकवादियों द्वारा हाल ही में किए गए तीन टारगेटेड अटैक के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की. इन हमलों में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक जवान और एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई थी.

Advertisement

3. पूर्व मंत्री चंद्रे गौड़ा की 87 साल की उम्र में निधन

सीनियर राजनेता और पूर्व मंत्री डी बी चंद्रे गौड़ा का निधन हो गया है. 87 साल के चंद्रे गौड़ा बढ़ती उम्र के चलते कई बीमारियों से पीड़ित थे. चंद्रे गौड़ा से जुड़ी 1978 की घटना बहुत चर्चित है. उन्होंने इंदिरा गांधी के 'कमबैक' के लिए अपनी लोकसभा सीट छोड़ दी थी.

4. सड़क हादसे में बाल-बाल बचे मंत्री प्रह्लाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल मंगलवार को सड़क हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, इस दौरान वह बाल-बाल बच गए. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. लेकिन इस घटना में 35 साल के एक बाइक सवार शख्स की मौत हो गई है. इसके अलावा तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं.

5. ऑड-ईवन महज दिखावा, सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य सरकारें सख्त कदम उठाएं, वरना हमने अपना बुलडोजर शुरू किया तो फिर हम रुकेंगे नहीं. जस्टिस कौल ने कहा कि अगर मैं बुलडोजर चलाऊंगा तो अगले 15 दिनों तक नहीं रुकूंगा. उन्होंने ये भी कहा कि आप पहले भी ऑड-ईवन सिस्टम ला चुके हैं, क्या यह सफल हुआ है, यह सब सिर्फ दिखाने के लिए है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement