scorecardresearch
 

7 परिवार के 31 बंधुआ मजदूर रिहा कराए गए

आंध्र प्रदेश में 31 लोगों को बंधुआ मजदूरी से छुड़ाया गया है. यह 31 लोग तमिलनाडु के सलेम जिले के थारामंगलम के रहने वाले थे. छुड़ाए गए लोगों में सात परिवारों के 16 बच्चों सहित 31 व्यक्ति शामिल हैं.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश में 31 लोगों को बंधुआ मजदूरी से छुड़ाया गया है. यह 31 लोग तमिलनाडु के सलेम जिले के थारामंगलम के रहने वाले थे. छुड़ाए गए लोगों में सात परिवारों के 16 बच्चों सहित 31 व्यक्ति शामिल हैं.

एक सूचना के आधार पर जिला कलेक्टर के मागाराभूषणम ने पुलिस और राजस्व अधिकारियों के एक 13 सदस्यीय दल को बंधुआ मजदूरों को छुडाने के आदेश दिए.

थारामंगलम के पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मणन ने बताया कि आंध्र प्रदेश पुलिस की मदद से दल ने चित्तूर जिले के कुप्पम इलाके के परिसर में छापा मारकर इन बंधुआ मजदूरों को छुड़ाया गया. चित्तूर जिला प्रशासन ने उनमें से प्रत्येक को 1000 रूपये की मदद देकर उन्हें उनके घर भेज दिया.

छुड़ाए गए लोगों को मेत्तूर सब कलेक्टर के सामने पेश किया गया. इन लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत पंजीकृत पहचान पत्र दिए.

 

Advertisement
Advertisement